समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

बिहार: फिल्मी अंदाज में 10 साल पुराने नौकर ने घर से उड़ाये दस लाख, फोन कर मालिक को बताया- ‘घर में डकैती हो गई’

बिहार के बेगूसराय में व्यापारी के घर 10 लाख की चोरी की घटना का पुलिस ने 24 घंटे के अंदर खुलासा कर दिया. चोरी की घटना सुनकर आप हैरान हो जाएंगे. नौकरों पर एतबार करना छोड़ देंगे. घर के नौकर ने अपने एक साथी के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया. फिर नौकर ने अपने मालिक को फोन कर बताया कि घर में डकैती हो गई है. घटना बेगूसराय के रतनपुर सहायक थाना क्षेत्र के माड़वाड़ी मुहल्ला की है. हालांकि पुलिस ने चोरी की घटना में शामिल तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है.

बेगूसराय में 10 लाख की चोरी :

नौकर ने चोरी की घटना को बड़े शातिर तरीके से अंजाम दिया. पांच सितम्बर की सुबह रतनपुर सहायक थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 22 के मारवाड़ी मुहल्ला के चन्द्र प्रकाश रुंगटा ने रतनपुर सहायक थाना को बताया गया कि उनके घर से करीब दस लाख की जेवरात चोरी की गई है. पुलिस ने तफ्तीश की तो घर का नौकर ही मास्टरमाइंड निकाला. उसने अपने पड़ोस की महिला और एक साथी की मदद से वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने नौकर प्रवीर साह को हिरासत में लिया.

IMG 20220723 WA0098

तीन चोर गिरफ्तार: 

एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि नौकर प्रवीर साह का एक दोस्त राजू कुमार ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. प्रवीर साह ने अपने दोस्त को यह सूचना दी थी कि उसका मालिक दिल्ली गया हुआ है और कल सुबह आने वाला है. जिसके बाद इस घटना को अंजाम दिया गया. पुलिस ने नौकर प्रवीण साह के बयान पर निरालानगर वार्ड नं 21 के रहने वाले राजो महतो की पत्नी पिंकू देवी को पूछताछ के लिए थाना लाया गया. जहां चोरी की बात स्वीकार की और एक अपराधी का नाम बतायी.

Teachers Day page 0001 1IMG 20230604 105636 460

चोरी के जेवरात बरामद: 

एसपी ने बताया कि निशानदेही पर नौकर प्रवीर साह एवं पड़ोस की महिला के घर पर छापेमारी की गई. जहां से पुलिस ने चोरी हुई दो पीस चांदी का कटोरी एवं चोरी के कागजात आधार कार्ड एवं पैन कार्ड बरामद किया गया. वहीं मुख्य अभियुक्त राजू कुमार महतो के घर से चोरी के अन्य सोना एवं चांदी के जेवरात एवं सिक्के के साथ पुलिस टीम के द्वारा गिरफ्तार किया. पुलिस ने एक ढाई सौ ग्राम का एक चांदी का बिस्कीट, चार पीस एक सौ ग्राम का चांदी का बिस्कीट, एक पीस पचास ग्राम का और तीस पीस बीस ग्राम का बिस्कीट सहित चांदी का सिक्का सहित सोने के जेवरात को जब्त किया है.

IMG 20230818 WA0018 02

दस वर्षों से नौकर का काम करता था: 

एसपी ने बताया की चोरी की इस घटना को डकैती का रूप देने के लिए प्रवीर साह का हाथ पैर बांध कर रूम मे छोड़ दिया गया. गिरफ्तार नौकर प्रवीर साह पिछले दस वर्षों से व्यापारी के घर नौकर का काम करता था. वह अपने मालिक का इतना विश्वास पात्र था कि मलिक उसके भरोसे घर छोड़कर पति पत्नी काम के सिलसिले में बाहर घूमने-फिरने जाते थे. घटना के दिन भी पति पत्नी नौकर के भरोसे घर छोड़कर दिल्ली गये हुए थे.

IMG 20230728 WA0094 01IMG 20230701 WA0080IMG 20230324 WA0187 01IMG 20230620 WA0060IMG 20230416 WA0006 01