शिक्षक दिवस के अवसर पर होली मिशन स्कूल में भव्य कार्यक्रम का आयोजन
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- शहर के मोहनपुर स्थित होली मिशन हाई स्कूल के प्रांगण में भारत रत्न सर्वपल्ली डॉ. राधाकृष्णन जयंती पर भव्य शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन किया गया। समारोह का आगाज विद्यालय की सह-संस्थापिका विभा देवी के द्वारा, दीप प्रज्जवलित कर किया गया। मौके पर विद्यालय के प्राचार्य अमृत रंजन, पूर्व प्राचार्य डॉ. एस के अहमद, प्रभु नाथ लाल कर्ण, डॉ. प्रमोद कुमार आदि वरीय शिक्षक उपस्थित थे।
इस क्रम भारत के द्वितीय राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन एवं विद्यालय के संस्थापक स्मृति शेष रतिरंजन प्रसाद की तस्वीर पर तिलक-चंदन तथा माल्यार्पण किया गया। शिक्षक दिवस समारोह को सफल बनाने में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अपनी रंगा-रंग प्रस्तुतियों से भव्यता प्रदान कर दर्शकों को मुग्ध कर दिया। इस सफल कार्यक्रमों को शानदार और बेहतर बनाने में वरीय शिक्षक शंकर मिश्रा का योगदान सराहनीय रहा। अंत में प्राचार्य अमृत रंजन ने कार्यक्रम की भूरी-भूरी प्रशंसा की और कार्यक्रम की समापन की घोषणा की।