काशीपुर में दुकान से 45 हजार की साड़ियां लेकर फरार हुईं महिलाएं, पीड़ित दुकानदार ने पुलिस को दिया आवेदन
नगर थाना क्षेत्र के काशीपुर ठाकुरबाड़ी रोड स्थित एक साड़ी दुकान से महिला चोर गिरोह के द्वारा लगभग 45 हजार रुपए मूल्य की साड़ियों की चोरी कर फरार हो जाने का मामला सामने आया है। घटना के संबंध में पीड़ित महिला दुकानदार नयना देवी के द्वारा नगर थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई गई है।
CCTV फुटेज आया सामने:
काशीपुर में दुकान से 45 हजार की साड़ियां लेकर फरार हुईं महिलाएं .., पीड़ित दुकानदार नयना देवी ने नगर थाना में आवेदन देकर लगाई न्याय की गुहार।#Samastipur#Kashipur pic.twitter.com/4P3F6iCKKc
— Samastipur Town (@samastipurtown) September 13, 2023
घटना से संबंधित महिला चोरों का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। हालांकि समस्तीपुर टाउन उस सीसीटीवी फुटेज की पुष्टि नहीं करता है। पीड़ित महिला दुकानदार नयना देवी ने बताया कि मंगलवार की दोपहर करीब 12:45 में ठाकुरबाड़ी रोड स्थित उनकी साड़ी दुकान पर कुछ अज्ञात महिलाएं आईं और उन्हें अच्छी-अच्छी साड़ियां दिखाने की बात कह कर उलझा दिया। इस दौरान उन महिलाओं ने करीब 15 से 20 साड़ियों की चोरी कर ली और चली गईं।
जांच में जुटी पुलिस:
दुकान में चोरी होने की जानकारी होते ही उन्होंने पुलिस के क्विक रिस्पांस 112 नंबर पर कॉल कर घटना के संबंध में जानकारी दी। वहीं नगर थानाध्यक्ष विक्रम आचार्य ने बताया मामला प्रथम दृष्टया संदेहास्पद प्रतीत हो रहा है। वैसे पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।