समस्तीपुर के DM कार्यशाला में भाग लेने जापान जाएंगे, DDC रहेंगे DM के प्रभार में…
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- डीएम योगेन्द्र सिंह जापान अंतरराष्ट्रीय सहयोग अभिकरण के तत्वावधान में होने वाले व्यापक शहर योजना के प्रोत्साहन से संबंधित कार्यशाला में भाग लेने के लिए जापान जाएंगे। 23 से 28 सितम्बर तक होने वाले कार्यशाला में डीएम के जाने के कारण छुट्टी स्वीकृत की गयी है। इस अवधि में डीडीसी अखिलेश कुमार सिंह डीएम के प्रभार में रहेंगे।