‘शिवा हीरो’ शोरूम पर केक काटकर लॉन्च की गई ग्लैमर बाइक की रिफ्रेश वर्जन, पुराने माॅडल को नया लूक देने की कोशिश
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर शहर के मोहनपुर रोड स्थित ‘शिवा हीरो’ (Shiva Hero) शोरूम पर शुक्रवार को हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) की पहले वाली ग्लैमर बाइक की लॉन्चिंग की गई जो अपनी बेहतरीन प्रदर्शन के लिए जानी जाती थी। इस अवसर पर अनेकों ग्राहक एवं गणमान्य लोग मौजूद रहे। जिनके चेहरे पर अपने पुराने लुक के ग्लैमर को देखकर अत्यधिक खुशी झलक रही थी। ग्लैमर बाइक के लॉन्चिंग की शुरुआत केक काटकर हुई। मौके पर शिवा हीरो के पार्टनर सतीश चांदना, आशीष चांदना, सेल्स मैनेजर राजीव कुमार, नेटवर्क मैनेजर राम लखन, शैलेन्द्र ठाकुर समेत एजेंसी के कर्मी व ग्राहक उपस्थित रहे।
डिजाइन :
2023 हीरो ग्लैमर में कुछ नए डिज़ाइन एलिमेंट्स दिए गए हैं, जिसमें एक नया फुल डिजिटल कंसोल, मोबाइल चार्जिंग पोर्ट और i3S तकनीक वाला आइडल स्टॉप-स्टार्ट सिस्टम दिया गया है। इस नई मोटरसाइकिल में नई चेकर्ड लाइंस हैं, जिससे इसमें एक क्लासिक स्टाइल मिलता है। जबकि फ्रंट काउल, फ्यूल टैंक और कॉफेन साइज में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
समस्तीपुर शहर के मोहनपुर स्थित 'शिवा हीरो' शोरूम पर हीरो मोटर कॉर्प की पहले वाली ग्लैमर बाइक की लॉन्चिंग की गई। ग्लैमर बाइक के लॉन्चिंग की शुरुआत केक काटकर हुई।#Samastipur #ShivaHero #HeroMotocorp @HeroMotoCorp pic.twitter.com/tjTaTidSbo
— Samastipur Town (@samastipurtown) August 25, 2023
फीचर्स :
कंपनी ने इस बाइक की राइडर और पिलियन सीट की ऊंचाई क्रमशः 8 मिमी और 17 मिमी कम कर दी है। साथ ही इसमें फ्लैट टैंक प्रोफाइल के साथ आरामदायक राइडर सीट दी गई है। इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 170mm है। 2023 हीरो ग्लैमर 125cc 3 रंग विकल्पों में उपलब्ध है, जिसमें कैंडी ब्लेज़िंग रेड, टेक्नो ब्लू-ब्लैक और स्पोर्ट्स रेड-ब्लैक शामिल है। नई ग्लैमर में फुल डिजिटल क्लस्टर, रियल टाइम माइलेज इंडिकेटर, लो फ्यूल इंडिकेटर और एक इंटीग्रेटेड यूएसबी चार्जर दिया गया है।
इंजन में नहीं कोई बदलाव :
हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी नई Hero Glamour 125 के इंजन मैकेनिज्म में कोई बदलाव नहीं किया है, डायमंड कट फ्रेम पर बेस्ड ये बाइक पहले की ही तरह 124.7 सीसी के सिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड इंजन के साथ आती है। जो कि 10.72bhp की पावर और 10.6Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। इस मोटरसाइकिल में 18 इंच का अलॉय व्हील दिया गया है।