पटना जंक्शन पर ट्रेनों में अभ्यर्थियों का कब्जा, जिनकी सीट वह खिड़की से घुसे, अफरा-तफरी का माहौल
शुक्रवार को एग्जाम खत्म करके लौट रहे छात्रों की भीड़ से पूरा पटना जंक्शन रेलवे स्टेशन घिर गया. सबसे अधिक भीड़ 15658 ब्रम्हपुत्रा मेल, 03202 पटना डीडीयू मेमू स्पेशल, गया पैसेंजर व राज्यरानी एक्सप्रेस में देखने को मिली. वहीं ये ट्रेन जैसे ही प्लेटफॉर्म पर आयी तो भूसे की तरह अभ्यर्थी का हुजूम उसमें ठुंसता नजर आया. अन्य यात्री अंदर प्रवेश का इंतजार करते रहें. वहीं ब्रम्हपुत्रा मेल ट्रेन में मौजूद यात्री जिन्हें पटना उतरना था. उन्हें बाहर आने के लिए बहुत मशक्कत करनी पड़ी. यही हाल तीन बजे की बाद वाली ट्रेनों में देखने को मिली.
70 से 75 प्रतिशत रही उपस्थिति
दूसरे दिन भाषा विषय की परीक्षा हुई. यह प्राथमिक, माध्यमिक व उच्च माध्यमिक के लिए अनिवार्य व क्वालीफाईंग है. इसमें 8.10 लाख परीक्षार्थियों को शामिल होना था, लेकिन उपस्थिति 70 से 75 प्रतिशत रही. इसके लिए सभी 38 जिलों में 860 परीक्षा केंद्र बनाये गये थे. भाषा विषय में 75 अंक हिंदी व 25 अंक अंग्रेजी से पूछे गये.
माध्यमिक व उच्च माध्यमिक वालों की आज होगी परीक्षा
परीक्षा के अंतिम दिन शनिवार को अभ्यर्थियों की उपस्थिति कम रहेगी. अंदिन दिन माध्यमिक के लिए 63 हजार व उच्च माध्यमिक के लिए करीब 39 हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे. पहली पाली सामान्य अध्ययन एवं विषय वर्ग नौवीं से 10वीं के अभ्यर्थियों के लिए व दूसरी पाली में 11वीं से 12वीं के अभ्यर्थियों के लिए सामान्य अध्ययन एवं विषय की परीक्षा होगी. पहली पाली 10 से 12 बजे तथा दूसरी पाली 3:30 बजे से 5:30 बजे तक आयोजित की जायेगी. इसके लिए परीक्षार्थियों को एक घंटा पहले सेंटर पर प्रवेश कर लेना होगा. परीक्षा चार प्रमंडलों में पटना, भागलपुर, पूर्णिया व मुजफ्फरपुर में आयोजित किया जायेगा.





