समस्तीपुर में Artist Point 24×7 के द्वारा आयोजित प्रतियोगिता के ग्रेंड फिनाले में अपने कला कर प्रदर्शन करेंगे सेमिफाइनल में चयनित बच्चे
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- Artist Point 24×7 के द्वारा Samastipur Inter School Art Competition के पहले सेमी-फाइनल में जिले के 7 स्कूलों (ज्ञानदा नेशनल एकेडमी, होली मिशन हाई स्कूल, नेशनल पब्लिक स्कूल, सकुंतराज चिल्ड्रेंस एकेडमी, ड्रीमलैंड इंग्लिश स्कूल, ओरिंटल पब्लिक स्कूल, बसंत पब्लिक स्कूल) से सैकड़ों बच्चों ने नृत्य, संगीत व पेंटिंग प्रतियोगिता में भाग लिया।
वहीं दूसरा सेमी-फाइनल 27 अगस्त को होना है जिसमे (न्यू टेक्नो मिशन स्कूल, सेंट मैरी स्कूल, राज पब्लिक स्कूल, सेंट पीटर स्कूल) के बच्चे शामिल रहेंगे। सेमी-फाइनल में चयनित प्रतिभागियों का चयन फाइनल के लिए किया जाएगा। प्रतियोगिता के संचालक बादल कुमार ने बताया कि इस सेमि-फाइनल में चयनित बच्चों का लिस्ट 28 अगस्त को जारी किया जाएगा। वहीं 3 सितंबर को हिमगिरि उत्सव पैलेस में ग्रैंड फिनाले का आयोजन किया गया है जो काफी भव्य तरीके से आयोजित किया जा रहा है।
इस अवसर पर निर्णायक मंडल एवं उपस्थित दर्शकों व बच्चों के परिजनों ने बीच-बीच में करतल ध्वनि से सेमी-फाइनल प्रतिभागियों का हौंसला बढ़ाया। निर्णायक मंडल में नृत से राष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता दीक्षा सिंह राजपूत, गायन से मशहूर गायिका राधिका सांडिल्य उर्फ मोना मिश्र, चित्रकला से अवनी शर्मा मौजूद रही।
— Samastipur Town (@samastipurtown) August 25, 2023
बादल कुमार ने बताया कि समस्तीपुर में इस प्रकार की प्रतियोगिता से कला एवं संस्कृति के क्षेत्रों में मेधावियों की पहचान होगी, उनका हौसला अफजाई होगा तथा लोगों का गायन, नृत्य व पेटिंग के प्रति झुकाव भी बढ़ेगा। उनके संस्था के द्वारा इस क्षेत्र में कई वर्षों से लगातार कार्य भी किया जा रहा है।
मौके पर हिमगिरि उत्सब पैलेस के संचालक ठाकुर संग्राम सिंह, एलक्स अभिषेक, सूरज सिंह रॉक, रौशन कुमार, सागर कुमार, प्रभात कुमार तुलसी, खुशी कुमारी, श्रृष्टि गुप्ता, रवि गुप्ता, निखील गुप्ता, रिशव कुमार, प्रिंस कुमार, सोनू कुमार, छोटू कुमार समेत अन्य मौजूद रहे।