समस्तीपुर पुलिस द्वारा निबन्ध लेखन एवं चित्रकारी प्रतियोगिता का आयोजन, विजेता को स्वतंत्रता दिवस पर SP करेंगे सम्मानित
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- स्वतंत्रता दिवस के पूर्व पुलिस प्रशासन द्वारा पुलिस लाइन प्रांगण दुधपुरा में रविवार को वर्ग 6 से 8 तक के स्कूली बच्चों के लिए निबन्ध लेखन एवं चित्रकारी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका शीर्षक स्वंतंत्रता दिवस, स्वंतंत्रता सेनानी या देशभक्ति था।
दोनों प्रतियोगिता के विजेता को स्वतंत्रता दिवस पर जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा। जिले से मुख्यतः होली मिशन हाई स्कूल एवं गुरुकुल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के सैकड़ों बच्चों ने भाग लिया। मौके पर नगर थानाध्यक्ष विक्रम आचार्य, मेजर नयन कुमार, शिक्षाविद अमित सिंह समेत स्कूल प्रबंधन से कई शिक्षक एवं शिक्षिकाएं मौजूद रहे।