समस्तीपुर: खेत में धान रोपनी कर रहें किशोर की गोली मारकर ह’त्या, जांच में जुटी पुलिस
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर में एक बार फिर बेखौफ बदमाशों का तांडव देखने को मिला जहां खेत में धान रोपनी कर रहे किशोर को खेत से बुलाकर बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। हालांकि गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोगों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक किशोर की पहचान कल्याणपुर थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या-10 निवासी रामबाबू राय के पुत्र पिंटू कुमार के रूप में हुई है। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
वहीं पिंटू के पिता का बताना है कि घटना सुबह 9:00 बजे की है, जब खेत में वह धान रोपनी कर रहा था। तभी गांव के ही कुछ बदमाशों ने उसे खेत से गाछी में बुलाया। उसके कुछ देर बाद उसे गोली मारने की खबर मिली। आनन-फानन में उसे वारिसनगर पीएचसी में भर्ती कराने के लिए ले जाया गया जहां पहुंचने पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया था।
वहीं इस मामले को लेकर सदर डीएसपी का बताना है कि परिवार वालों ने गांव के ही व्यक्ति पर बेटे को गोली मारकर हत्या करने का आरोप लगाया है। जिसपर आरोप लगा है उसने ही वारिसनगर अस्पताल में उसे भर्ती कराया। जब पुलिस को सूचना मिली तो उसे सदर अस्पताल लाया गया। पोस्टमार्टम की प्रक्रिया कराई जा रही है। बहरहाल पुलिस मामले का अनुसंधान कर रही है। मृतक को देखने से मालूम चलता है की काफी नजदीक से गोली मारी गई है। उसके हाथ में बारूद के कण भी मिले है। पुलिस अलग-अलग बिंदुओं पर जांच कर जल्द से जल्द मामले का खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार कर लेगी।
वीडियो…