पीएम मोदी करेंगे बिहार के एनडीए सांसदों संग बैठक, अमित शाह और राजनाथ सिंह भी रहेंगे; क्या है मुद्दा?
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को नई दिल्ली में बिहार के एनडीए सासंदों के साथ बैठक करने वाले हैं। संसद के एनेक्सी में शाम को होने वाली इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद रहेंगे। इसमें बीजेपी सांसदों के अलावा लोजपा और रालोजद के एमपी भी रहेंगे। केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस और लोजपा प्रमुख चिराग पासवान इस बैठक में शामिल होंगे। बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी सांसदों से लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर मंथन करेंगे और उन्हें बिहार में जीत का मंत्र देंगे।
रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में यह बैठक गुरुवार शाम 6.30 बजे होगी। पीएम मोदी सभी सांसदों से उनके क्षेत्र में केंद्रीय योजनाओं के क्रियान्वयन का फीडबैक लेंगे। साथ ही बिहार की सभी 40 लोकसभा सीटों पर गठबंधन की जीत के लिए मंत्र देंगे। इस बैठक में सीट बंटवारे पर चर्चा होने की संभावना कम है।
I.N.D.I.A के खिलाफ रणनीति पर चर्चा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद के मॉनसून सत्र के दौरान अलग-अलग तरह से सांसदों से मुलाकात कर रहे हैं। गुरुवार को वे बिहार के सांसदों की बैठक लेंगे। इसमें आगामी चुनाव में विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. के खिलाफ रणनीति पर चर्चा भी होगी। बिहार में मौजूदा महागठबंधन ही इंडिया में शामिल है। पीएम मोदी सभी एनडीए सांसदों को बताएंगे कि महागठबंधन को आगामी चुनाव में हराने के लिए अपने-अपने क्षेत्रों में पूरी लगन से जुटना होगा।
सियासी गलियारों में चर्चा है कि इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एनडीए के सभी सांसदों के कामों की समीक्षा भी करेंगे। उनके काम के आधार पर बाद में यह तय किया जाएगा कि उन्हें फिर से चुनावी मैदान में उतारा जा सकता है या नहीं। कम परफॉर्मेंस वाले बीजेपी सांसदों का पार्टी टिकट भी काट सकती है।