5 अगस्त को मुख्यमंत्री के साथ शिक्षक संघ की बैठक, महागठबंधन के नेता भी रहेंगे मौजूद

अपनी मांगों को लेकर शिक्षक संघ लंबे समय से सरकार से बातचीत की मांग कर रहे थे। मुख्यमंत्री से बैठक आयोजित कर समस्याओं को सुनने की मांग कर रहे थे। उनकी इस मांग पर सीएम नीतीश ने हामी भर दी है। शिक्षक संघ के साथ बैठक के लिए मुख्यमंत्री तैयार हो गये हैं।

5 अगस्त को शाम 4 बजे सीएम आवास पर शिक्षक संघ और सरकार के बीच बैठक होगी। जिसमें महागठबंधन के तमाम नेता शामिल होंगे। इस बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, विजय चौधरी, CPI- CPIM के विधायक, शिक्षक संघ के नेता मौजूद रहेंगे। CPIM के विधायक सुदामा प्रसाद ने इस बात की जानकारी दी है। 5 अगस्त को होने वाली बैठक में शिक्षक संघ अपनी समस्याओं को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समक्ष रखेंगे।

ProductMarketingAdMaker 14102019 08231020201015 075150