बिथान में सर्पदंश से 18 वर्षीय किशोरी की मौत, झाड़ फूंक में बिता दिया समय
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/बिथान :- बिथान थाना के उजान पंचायत के परडी गांव में सर्पदंश से 18 वर्षीय किशोरी की मौत हो गई। यह घटना मंगलवार की बताई गई है। मृतका परडी गांव निवासी भगलू सदा की 18 वर्षीय पुत्री थी। सरपंच के पति अवधेश यादव ने बताया कि वह घर में जमीन पर सोई हुई थी।
उसी दौरान सांप ने उसे डंस लिया। परिजनों को जानकारी मिली तो डॉक्टर के यहां ले जाने के बजाय झाड़ फूंक कराने लगे। कोई सुधार नहीं होने पर काफी देर बाद अस्पताल ले गए। जहां देखने के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।