समस्तीपुर समेत उत्तर बिहार के जिलों में हल्की से भारी वर्षा का अनुमान, छाए रह सकते हैं मध्यम से घने बादल
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर समेत उत्तर बिहार के जिलों में अगले चार दिनों तक मध्यम से घने बादल रह सकते हैं। इस दौरान मानसून सक्रिय रहने के कारण हल्की वर्षा हो सकती है। जबकि कई स्थानों पर मध्यम वर्षा होने का अनुमान है। मौसम विभाग के अनुसार इस दौरान कुछ स्थानों पर 24-25 अगस्त को भारी वर्षा भी हो सकती है।
डॉ. राजेन्द्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विवि के मौसम विभाग ने मंगलवार को 27 अगस्त तक का मौसम पूर्वानुमान जारी किया है। जिसके अनुसार इस अवधि में अगले एक-दो दिनों तक पछुआ हवा चलेगी। उसके बाद औसतन 10 से 15 किमी प्रति घंटा की गति से पुरवा हवा चल सकती है। पूर्वानुमान की अवधि में सापेक्ष आर्द्रता सुबह में 85 से 95 व दोपहर में 65 से 70 प्रतिशत रहने की संभावना है। अधिकतम तापमान 29 से 33 डिग्री एवं न्यूनतम 22 से 24 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहेगा।
शहर में कई जगह जलजमाव :
मंगलवार की सुबह शहर में जमकर बारिश हुई। सुबह छह से सात बजे के बीच मूसलाधार बारिश हुई जबकि उसके बाद करीब 12 बजे तक कभी मध्यम तो कभी हल्की बारिश होती रही। इससे शहर में मुख्य सड़कों के अलावा निचले इलाके में जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गयी। जिससे आवागमन में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
सुबह की बारिश से शहर में केई इंटर रोड, कचहरी रोड, काशीपुर, बहादुरपुर, बाजार समिति रोड, सारी, मगरदही, आदि जगह के अलावा विभिन्न गलियों में जलजमाव से लोगों को आवागमन की समस्या का सामना करना पड़ा। हालांकि बारिश थमने के बाद कई जगह से पानी निकल गया, लेकिन निचले इलाके में समस्या बनी रही।