समस्तीपुर में लगातार हो रही बारिश के बाद शहर के कई इलाकों में जलजमाव, लोगों को परेशानी बढ़ी
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर और आसपास के इलाके में रात से लगातार बारिश हो रही है। जिससे शहर के कई स्थानों पर जलजमाव हो गया है। राहगीरों को आने जाने में परेशानी हो रही है। चौबीस घंटे के दौरान 79 एमएम बारिश दर्ज की गई है। मौसम वैज्ञानिक डॉ. गुलाब सिंह ने आज व कल जिले में अच्छी बारिश की संभावना व्यक्त की है। यह स्थिति अगले दो-तीन दिनों तक रह सकती है।
रात से हो रही बारिश के कारण शहर के गुदरी बाजार, पुरानी पोस्ट ऑफिस रोड, काशीपुर, मोहनपुर रोड, हाॅस्पीटल रोड, पुरानी वीमेंस कॉलेज रोड, सोनवर्षा चौक रोड में सड़कों पर एक से दो फीट तक पानी लग गया है। जिससे कारोबारी के साथ ही ग्राहकों को भी आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है।
लोगों ने बताया नाले की सही से सफाई नहीं किए जाने के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई है। चीनी मिल कॉलोनी में मुख्य सड़क से बूढी गंडक बांध की ओर जाने वाली सड़क में दो फीट तक पानी लगा है। लोगों को पानी हेल कर आना-जाना पड़ रहा है। शहर के स्टेशन रोड में पुराना मालगोदाम के पास जलजमाव से लोग परेशान हैं। इस सड़क से खास कर स्कूल जाने वाले बच्चों को परेशानी हो रही है। इसके अलावा मगरदही रोड, केई इंटर कॉलेज रोड, सदर अस्पताल के इमरजेंसी परिसर, पीकू वार्ड के सामने आदि स्थानों पर जलजमाव के कारण लोगों को परेशानी हो रही है।
— Samastipur Town (@samastipurtown) August 9, 2023
मौसम वैज्ञानिक ने क्या कहा :
डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय मौसम विभाग ने 13 अगस्त तक के लिए मौसम पूर्वानुमान जारी किया है। जिसमें समस्तीपुर समेत उत्तर बिहार के जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है। लगातार बारिश के कारण अधिकतम तापमान में भी गिरावट की बात कही गई है। तापतान 30 डिग्री से नीचे रहने की संभाचना है। पिछले चौबीस घंटे के दौरान समस्तीपुर का अधिकतम तापमान 28 डिग्री दर्ज किया गया। जबकि न्यूनतम तापमान 24.4 दर्ज किया गया।
View this post on Instagram