विद्यापतिनगर में पूर्व सांसद आनंद मोहन का ग्रामीणों ने किया जोरदार स्वागत, कहा- वोट के लिए धामिर्क उन्माद फैलाया जा रहा
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/विद्यापतिनगर :- विद्यापतिनगर प्रखंड के हरपुर बोचहा में पूर्व सांसद आनंद मोहन का क्षत्रिय समाज के लोगों ने जोरदार स्वागत किया। मोहिउद्दीननगर जाने के क्रम में हरपुर बोचहा चौक के समीप शिव पार्वती हनुमान मंदिर के पास बुधवार को पूर्व सांसद आनंद मोहन का लोगो ने पाग, चादर, माला व तलवार भेंट कर सम्मानित किया। मौके पर आनंद मोहन ने कहा कि आज वोंट के लिए वर्गों में धर्मों में अलग अलग बांटा जा रहा है। धार्मिक उन्माद फैलाया जा रहा है। समाज को एकता में रखने की जरूरत है।
विद्यापतिनगर के हरपुर बोचहा में पूर्व सांसद आनंद मोहन का क्षत्रिय समाज के लोगों ने जोरदार स्वागत किया। मोहिउद्दीननगर जाने के क्रम में शिव पार्वती हनुमान मंदिर के पास पूर्व सांसद आनंद मोहन का लोगो ने पाग, चादर, माला व तलवार भेंट कर सम्मानित किया।#Samastipur #VidyapatiNagar pic.twitter.com/4wlZ9mXEhg
— Samastipur Town (@samastipurtown) July 5, 2023
उन्होंने कहा कि आपलोगों ने मेरे जेल में रहते जो प्यार प्रेम व समर्थन दिया है, उसका हम आभारी है। उन्होंने कहा कि मैं उस गुनाह की सजा काट रहा था जो गुनाह मैन किया ही नही। फिर से साजिश रची जा रही है। आपलोग पहचानिए ये कौन लोग है जिन्हें आनंद मोहन के निकलने से दर्द हो रहा है। उन्होंने आगामी 23 नवंबर को पटना में एक बड़ी रैली में शामिल होने आमंत्रण दिया। स्वागत करने वालों में प्रो. गौतम त्रिवेदी, प्रो. संजीव कुमार सिंह, आशुतोष कुमार सिंह उर्फ छोटा बाबू, ललन कुमार सिंह, संजय सिंह, जगरनाथ कुंवर, उमेश सिंह, सुजो सिंह सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।