मोहिउद्दीननगर में जनसंपर्क अभियान के दौरान बोले नित्यानंद राय- भारत के नक्शे में शामिल होगा POK
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/मोहिउउद्दीननगर :- केन्द्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने बुधवार को विशेष जनसंपर्क अभियान सह कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम को संबोधित किया। उसके बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि भाजपा सरकार ने सीमा को सुरक्षित किया है। जिससे आतंकवाद की घटना में कमी आयी है। भारत के नक्शे में पीओके को शामिल करने का संदेश पाकिस्तान को स्पष्ट रूप से दे दिया गया है।
इतना ही नही चीन और पाकिस्तान को आतंकवाद पर कार्रवाई नहीं करने के प्रति चेतावनी भी दी गयी है। इस दौरान मंत्री ने विधानसभा स्तरीय शहीद स्मारक के निर्माण की घोषणा की। वही विधायक राजेश कुमार सिंह को जमीन उपलब्ध कराकर अविलंव कार्य आरंभ करने को कहा।