‘डाक्टर्स-डे’ के अवसर पर समस्तीपुर जिला प्रशासन ने 11 डॉक्टरों को किया सम्मानित
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- डॉक्टर्स डे के अवसर पर जिला प्रशासन के द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान कायाकल्प एवं एनक्वास योजना में बेहतर सहयोग करने एवं कार्य करने वाले 11 चिकित्सकों को सम्मानित किया गया। समस्तीपुर में पहली बार जिला प्रशासन के द्वारा इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित कर सरकारी अस्पताल में कार्यरत डॉक्टरों को सम्मानित किया गया।
डीएम योंगेंद्र सिंह व सीएस डॉ. एसके चौधरी के हस्ताक्षर से जारी प्रशस्ति पत्र डीडीसी अखिलेश कुमार सिंह ने संबंधित डॉक्टरों को दिया। साथ ही समाज सेवा में बेहतर कार्य करने की अपील की। इस दौरान सदर अस्पताल के डीएस डॉ. गिरीश कुमार, डॉ. सुमित, डॉ. प्रकाश, डॉ. रश्मिरानी एवं डॉ. रुखसार को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इसके अलावे रोसड़ा डीएस डॉ. राणा विश्वविजय सिंह, दलसिंहसराय एसडीएच के डॉ. अरुण कुमार, पूसा एसडीएच के डीएस डॉ. राकेश कुमार सिंह, पीएचसी सरायरंजन के डॉ. विजय कुमार, पीएचसी मोरवा के डॉ. हरिशंकर प्रसाद, पीएचसी मोहिउद्दीननगर के डॉ. अमित कुमार को सम्मानित किया गया।
मौके पर डीपीएम ज्ञानेंद्र शेखर, डीपीसी के डॉ. आदित्यनाथ झा, डीसीक्यूए डॉ. ज्ञानेंद्र कुमार, केयर इंडिया के श्वेता कुमारी आदि उपस्थित थे। सीएस डॉ. एसके चौधरी ने कहा कि सदर अस्पताल को एनक्वास का स्टेट के स्तर से प्रमाणीकरण किया गया। वहीं पांच अस्पतालों को कायाकल्प का भी प्रमाण दिया गया। ऐसे अस्पताल के चिकित्सकों को यह सम्मान दिया गया है।