समस्तीपुर जिला मुख्यालय के इन तीन केंद्रों पर होगी D.El.Ed (फेस टू फेस) पाठ्यक्रम की परीक्षा
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- डीएलएड (फेस टू फेस) पाठ्यक्रम की परीक्षा लेने की शिक्षा विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है। डीईओ के निर्देश पर जिला मुख्यालय में तीन परीक्षा केंद्र बनाये गए हैं। जहां 1150 छात्र परीक्षा देंगे। परीक्षा दो ट्रेंनिग सत्रों की अलग अलग तिथि में होंगी। 10 से 15 जुलाई तक 2022-24 ट्रेनिंग सत्र प्रथम वर्ष की परीक्षा होगी। वहीं 17 से 20 जुलाई तक 2021-23 ट्रेंनिग सत्र दूसरे वर्ष की परीक्षा ली जाएगी। दोनों सत्रों की उक्त परीक्षा एक पाली में होगी।
जिन कोर्सों की परीक्षाएं ली जानी हैं, वे एनसीटीई से मान्यता प्राप्त व बिहार बोर्ड से संबद्धता प्राप्त डीएलएड कोर्स संचालित जिले के ट्रेंनिग कॉलेजों से जुड़े हैं। जिला मुख्यालय में जिन केन्द्रों पर डीएलएड की परीक्षाएं होंगी उनमें प्लस टू तिरहुत एकेडमी काशीपुर, प्लस टू गोल्फ फिल्ड रेलवे कॉलोनी स्कूल और घोषलेन गर्ल्स हाई स्कूल परीक्षा केंद्र शामिल हैं।