बिथान में 5 वर्षीय मासूम को उसके चचेरे भाई ने ही मारी थी गोली, चाचा और चाची को हिरासत में लेकर पुलिस कर रही पूछताछ
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/बिथान :- समस्तीपुर जिले के बिथान थाना क्षेत्र अंतर्गत सिहमा गांव में शुक्रवार रात 5 वर्षीय मासूम को उसके चचेरे भाई ने ही आपसी विवाद में गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस मामले में बच्चे के चाचा और चाची को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। मृतक की पहचान गांव के ही विपिन कुमार के पुत्र आर्यन कुमार (5) के रूप में हुई है।
इस संबंध में थाना अध्यक्ष विशाल कुमार सिंह ने बताया कि मृत बच्चे के परिजनों के बयान दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। बताया जा रहा है कि दो भाइयों के बीच में किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था। तभी रामानंद यादव के बेटे गौरव कुमार उर्फ छोटू ने अपनी किराना दुकान पर बुलाकर आर्यन कुमार को गोली मार कर हत्या कर दी।
गोली मारने का आरोपी गौरव कुमार उर्फ छोटू फरार है। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है। मृतक के पिता विपिन कुमार ने इस मामले में गौरव कुमार उर्फ छोटू समेत अन्य लोगों को आरोपित किया है। पुलिस कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।