केके पाठक के आदेश पर माध्यमिक शिक्षा के संयुक्त निदेशक ने किया BRB कॉलेज का निरीक्षण
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- माध्यमिक शिक्षा के संयुक्त निदेशक नसीम अहमद ने शनिवार को बीआरबी कॉलेज का औचक निरीक्षण किया। कॉलेज में आने के बाद वे सीधा उस क्लास में पहुंच गए, जहां कॉलेज के प्राचार्य खुद एसएससी का क्लास ले रहे थे। संयुक्त निदेशक के पहुंचते ही बाद पूरे कॉलेज में हलचल मच गई कि कॉलेज का औचक निरीक्षण हो रहा है। वहां से निकलने के बाद संयुक्त निदेशक कॉलेज के एक कमरे में चल रहे बीपीएससी की तैयारी के क्लास में पहुंच कर खुद क्लास लेने लगे।
वहां से निकलने के बाद संयुक्त निदेशक ने प्राचार्य से कॉलेज के शिक्षकों व कर्मियों की बायोमेट्रिक उपस्थिति की प्रति मंगवा कर उसकी जांच की। काॅलेज के पिछले ऑडिट रिपोर्ट व सभी तरह के भुगतान पंजी, कैश बुक, बैंक स्टेटमेंट आदि अभिलेखों की हार्ड कॉपी मंगवा कर अपने पास रख लिए। कुछ क्लास को देखा। शौचालय की स्थिति देखी। कॉलेज के प्राचार्य से कई जानकारी ली। लैब व लाईब्रेरी भी देखी। इसके बाद कॉलेज परिसर में प्राचार्य व कॉलेज के शिक्षकों के साथ ग्रुप फ़ोटो खिंचवाई।
उनके कॉलेज से जाने के बाद कॉलेज के शिक्षकों व कर्मियों ने राहत की सांस ली। कॉलेज के प्राचार्य वीरेंद्र कुमार चौधरी ने बताया कि निरीक्षण में सहायक निदेशक ने कॉलेज में सब कुछ सामान्य पाया। वे कॉलेज की व्यवस्था से खुश थे। उन्होंने बताया कि शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के आदेश पर सात जिलों के कॉलेजों का औचक निरीक्षण किया गया, जो लाइव पर था।