कथित रूप से धर्मांतरण कराने का आरोप; समस्तीपुर में पकड़े गए 10 लोगों के पास से धर्म विशेष से जुड़ा साहित्य व पर्चा बरामद
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/पूसा :- समस्तीपुर जिले के वैनी ओपी की चकले वैनी पंचायत के वार्ड-11 स्थित पासवान टोले में कथित रूप धर्मांतरण कराने पहुंचे लोगों को सोमवार को ग्रामीणों, जनप्रतिनिधियों व हिन्दुवादी संगठनों के विरोध का सामना करना पड़ा। इस दौरान लोगों ने बाहर से आये सभी लोगों को घेर हंगामा किया।
इस दौरान पकड़े गये लोगों के पास से धर्म विशेष से जुड़ा साहित्य व पर्चा बरामद किया गया। बाद में सूचना पर पहुंची पुलिस सभी को सुरक्षित निकाल कर ले गई। पकड़े गये लोगों की संख्या 10 बताई गई है। सभी धर्म के प्रचारक हैं। इसमें दो पुरुष, तीन महिला अन्य लड़कियां व बच्चे शामिल थे।
मौके पर पकड़े गये लोगों ने अपना नाम जागा लक्ष्मण राव व ललिता (हैदराबाद, तेलांगाना), पानवा देवी, पवन देवी व जयनारायण साह सिंघिया खुर्द बताया। हलांकि नामो की अधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है। वैनी ओपी अध्यक्ष ने बताया कि पूछताछ के दौरान पकड़े गये लोगों ने बताया कि क्रिसमस पर सभी समस्तीपुर चर्च में प्रार्थना करने आये थे। बाद में स्थानीय लोगों के अनुरोध पर सिंघिया खुर्द व वैनी गांव प्रार्थना कराने आये थे। अब तक मामले में किसी ने आवेदन नहीं दिया है। सभी से पूछताछ की जा रही है।