केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने दिवंगत भाग्य नारायण राय को दी श्रद्धांजलि
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने भारतीय जनसंघ और भाजप्पा के संस्थापक सदस्य दिवंगत भाग्यनारायण राय को श्रद्धांजलि दी। हरपुर एलौथ स्थित घर पर शनिवार देर शाम पहुंचे केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री ने दिवंगत नेता के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद परिजनों को ढांढ़स बंधाया।
उन्होंने कहा कि स्वर्गीय राय जैसे कार्यकर्ताओं की मेहनत के दम पर आज भाजपा इस मुकाम पर पहुंचा है। इनके निधन से पार्टी ने समर्पित नेता खो दिया है। मौके पर हाजीपुर के भाजपा विधायक अवधेश कुमार, लालगंज के विधायक संजय सिंह, वैशाली के भाजपा जिलाध्यक्ष प्रेम सिंह कुशवाहा, केंद्रीय गृह राज्यमंत्री के सहयोगी शिवकुमार आदि उपस्थित थे।