मिथिला विश्वविद्यालय: चार वर्षीय स्नातक में नामांकन के लिए चयनित छात्रों की सूची जारी, आज से नामांकन
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कॉलेजों में 4 वर्षीय सीबीसीएस आधारित स्नातक प्रथम सेमेस्टर में नामांकन के लिए 1 लाख 34 हजार 154 चयनित छात्रों की पहली सूची जारी कर दी गई है। चयनित छात्र 3 से 6 जुलाई तक नामांकन करा सकते हैं। प्रतीक्षा सूची वाले छात्र 8 से 10 जुलाई तक करा सकते हैं।
चयन सूची से नामांकन के उपरांत रिक्त सीटों को विषयवार एवं कोटि वार विश्वविद्यालय के वेबसाइट www.lnmu.ac.in पर 7 जुलाई को अपलोड कर दिया जाएगा। प्रतीक्षा सूची में अंकित छात्र- छात्राएं वेबसाइट से प्रतीक्षा सूची डाउनलोड कर चयनित महाविद्यालय में अपने कोटि के रिक्त सीटों पर नामांकन ले सकेंगे।
छात्र- छात्राएं अपना एप्लीकेशन आईडी एवं पासवर्ड से लॉग-इन कर अपना चयन पत्र एवं प्रतीक्षा सूची पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। विवि के डीएसडब्ल्यू प्रो विजय कुमार यादव ने बताया कि 1,84,483 छात्र- छात्राओं ने नामांकन के लिए रजिस्ट्रेशन कराया थाI जिसमें से 1, 34, 154 छात्रों का चयन 4 वर्षीय स्नातक प्रथम सेमेस्टर, सत्र 2023- 27 के लिए कला, विज्ञान एवं वाणिज्य में नामांकन के लिए किया गया है। एडमिशन अपडेशन के उपरांत नामांकित छात्रों को स्वत: विश्वविद्यालय क्रमांक जारी हो जाएगा जो पंजीयन संख्या एवं विश्वविद्यालय स्तरीय अगले सभी परीक्षाओं का क्रमांक भी होगा।