केंद्र की मोदी सरकार के 9 साल के कार्यकाल को लेकर कांग्रेस ने किया प्रेस कॉन्फ्रेंस, कहा- सिर्फ बढ़ी महंगाई और बेरोजगारी
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर समस्तीपुर में कांग्रेस जिला कमेटी के द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष अबू तमीम में कहा कि भाजपा के नेता केंद्र की मोदी सरकार की नाकामियों को छुपाने के लिए 9 साल बेमिसाल कार्यक्रम का आयोजन कर रही है। जो इनके नेताओं के बेशर्मी का परिचायक है। वास्तव में देश आज महंगाई और बेरोजगारी से परेशान है। गरीबों को खाने के लिए लाले पड़ रहे हैं।
खाद्य पदार्थों पर जीएसटी लगाकर गरीबों का जीना मुहाल कर दिया गया है। रसोई गैस की कीमतों के साथ-साथ साग और सब्जियों के दाम भी आसमान छू रहे हैं। बेरोजगारी की दर सभी पुराने रिकॉर्ड को पार कर रही है। सरकार को बताना चाहिए कि प्रतिवर्ष 2 करोड़ नौजवानों को रोजगार देने का वादा क्या हुआ। भाजपा सरकार 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने का वादा करती आई थी, लेकिन 1 वर्ष से अधिक समय तक संघर्ष के बाद भी आज तक किसानों का अधिकार नहीं मिल सका।
केंद्र सरकार पूंजीपतियों की सरकार बन कर रह गई है। बड़े-बड़े पूंजीपतियों के कर्ज माफ कर छोटे उद्योग धंधे से कर्ज वसूली के लिए नीलाम किया जा रहा है। सरकार की गलत नीतियों के कारण छोटे और मझोले उद्योग धंधे बंद हो रहे है। केंद्र सरकार अपनी इन नाकामियों को जनता को बताने के बजाय भाषण और प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से झूठी अफवाह फैलाने की कोशिश कर रही है। प्रेस वार्ता में जिला कांग्रेस कमिटी के उपाध्यक्ष सरोज कुमार सिंह, महासचिव मुकेश कुमार चौधरी, भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय संयोजक अबू तनवीर, कांग्रेस एससीएसटी विभाग के जिला अध्यक्ष कामेश्वर पासवान समेत अन्य लोग शामिल थे।