अब सभी हेडमास्टर व शिक्षकों की आनलाईन उपस्थिति होगी दर्ज, मोबाइल एप्लीकेशन किया गया लांच
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- जिला प्रशासन समस्तीपुर द्वारा जिले के सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों शिक्षकों के आनलाईन उपस्थिति के अनुश्रवण के लिए विकसित मोबाइल एप्लीकेशन एसएएमएस (स्कूल अटेंडेंट्स मैनेजमेंट सिस्टम) समस्तीपुर मोबाईल एप का उद्घाटन समाहरणालय सभाकक्ष में जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह, उप विकास आयुक्त अखिलेश कुमार सिंह, जिला शिक्षा पदाधिकारी मदन राय, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी माध्यमिक शिक्षा एवं साक्षरता रोहित रौशन तथा जिला कार्यक्रम पदाधिकारी प्राथमिक शिक्षा एवं सर्व शिक्षा अभियान मानवेंद्र कुमार राय ने संयुक्त रूप से किया। उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने बताया कि SAMS (स्कूल अटेंडेंट्स मैनेजमेंट सिस्टम) समस्तीपुर मोबाईल एप एक जियो टैगिंग आधारित एटेंडेंस सिस्टम है।
जिसके द्वारा जिले के सभी सरकारी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक, प्रभारी प्रधानाध्यापक, शिक्षक, कार्यालय स्टाफ अपनी उपस्थिति दर्ज करने के साथ ही मध्याह्न भोजन योजना की रिपोर्टिंग भी करेंगे। इस एप को सभी प्रधानाध्यापक तथा शिक्षक अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन में प्ले स्टोर से डाउनलोड कर अपना पंजीकरण करेंगे।
जिला शिक्षा पदाधिकारी मदन राय ने बताया कि इस एप में चेक इन एवं चेक आउट में उपस्थिति दर्ज़ करने के लिए शिक्षकों को विद्यालय परिसर में अपना फोटो अपलोड किया जाएगा। साथ ही विद्यालय के चेतना सत्र, मध्याह्न भोजन की रिपोर्टिंग भी फोटो अपलोड करेंगे।
इस कार्यक्रम में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राकेश कुमार, नवल किशोर प्रसाद, राजकुमार यादव, मनोज कुमार मिश्रा, पूनम कुमारी, मधुकर प्रसाद, संगीता मिश्रा, मास्टर ट्रेनर मनीष चन्द्र प्रसाद, सतीश कुमार यादव, मंगलेश कुमार, तनवीर आलम, अमरेंद्र कुमार, राजीव कुमार उपस्थित थे। वहीं इस एप के सफल क्रियान्वयन के लिए आरएसबी इण्टर विद्यालय, काशीपुर, समस्तीपुर के सभागार में जिले के सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, प्रखंड लेखापाल, प्रखंड डाटा इंट्री ऑपरेटरों को विशेष प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन जिला शिक्षा पदाधिकारी मदन राय तथा जिला कार्यक्रम पदाधिकारी माध्यमिक शिक्षा एवं साक्षरता रोहित रौशन ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक मनीष चन्द्र प्रसाद ने किया। प्रशिक्षक मो मोद्दसीर ने सभी उपस्थित प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, प्रखंड लेखापाल डाटा इंट्री ऑपरेटर को प्रशिक्षण देते हुए बताया कि यह एक जियो टैगिंग आधारित एटेंडेंस सिस्टम है जिसे सभी प्रधानाध्यापक, प्रभारी प्रधानाध्यापक, शिक्षक कार्यालय स्टाफ को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर अपना पंजीकरण करेंगे।
इस एप में चेक इन चेक आउट में उपस्थिति दर्ज़ किया जाएगा। साथ ही विद्यालय के चेतना सत्र, मध्याह्न भोजन की रिपोर्टिंग फोटो अपलोड करेंगे। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राकेश कुमार,नवल किशोर प्रसाद, राजकुमार यादव, मनोज कुमार मिश्रा, पूनम कुमारी, मधुकर प्रसाद, संगीता मिश्रा प्रधानाध्यापक सतीश कुमार यादव,पवन कुमार यादव, वीरेन्द्र कुमार सिंह, विश्वनाथ सिन्हा, जय कुमार, कपिलेश्वर प्रसाद सिंह, अनुपम कुमार सिन्हा आदि थे।