बिहार में भ्रष्ट इंजीनियर को निगरानी की टीम ने किया गिरफ्तार, 1.10 लाख रूपये लेते रंगे हाथ दबोचा
बिहार के दो जिलों में निगरानी की अलग-अलग टीम ने घूस लेते हुए भवन निर्माण विभाग के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर और पुलिस सब इंस्पेक्टर को उनके प्राइवेट ड्राइवर के साथ गिरफ्तार किया। निगरानी टीम के इस कार्रवाई से जबरदस्त हड़कंप मच गया है।
ठेकेदार से ले रहे थे रुपए
प्रवीण कुमार भवन निर्माण विभाग में एग्जीक्यूटिव इंजीनियर हैं। इनकी पोस्टिंग किशनगंज जिले में विभाग के मुख्यालय ऑफिस में है। इनके खिलाफ एक ठेकेदार ने रिश्वत मांगे जाने की शिकायत की थी।
दरअसल, ठेके पर सरकारी काम को पूरा करने के बाद ठेकेदार के बिल का भुगतान होना था। काफी रुपए का भुगतान हुआ भी। बिल के 5% रुपए का भुगतान होना बाकी था। इसे जारी करने के एवज में प्रवीण कुमार ठेकेदार से रिश्वत मांग रहे थे। इसी कड़ी में 1.10 लाख रुपए वो आज ठेकेदार से रिश्वत ले रहे थे। इसी बीच पटना से गई निगरानी की टीम ने छापेमारी कर दी। ऑफिस से ही एग्जीक्यूटिव इंजीनियर को गिरफ्तार कर लिया।