प्रेम-प्रसंग को लेकर रात के अंधेरे में घर में घुस रहे ग्रामीण डॉक्टर की पोल में बांधकर पिटाई, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/चकमेहसी : समस्तीपुर जिले के चकमेहसी थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलसंडी गांव में एक युवक की पोल से बांधकर जमकर पिटाई की गई। जख्मी स्थिति में युवक का इलाज निजी क्लिनिक में कराया जा रहा है। मारपीट का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि जख्मी युवक पेशे से ग्रामीण चिकित्सक है।
शुक्रवार की रात युवक एक घर में घुसने का प्रयास कर रहा था। इस दौरान गृह स्वामी ने शोर मचाकर युवक को रंगेहाथ दबोच लिया। इसके बाद ग्रामीणों ने उसे पकड़कर बिजली के खंभे से बांधकर जमकर पिटाई कर दी। इस दौरान किसी ने युवक की पोल से बांधकर पिटाई का वीडियो बना लिया और उसे वायरल कर दिया।
मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा बताया जा रहा है। बाद में स्थानीय लोगों की पहल कर युवक को मुक्त कराया गया। जख्मी युवक की पहचान बेलसंडी गांव के वार्ड संख्या-2 के उदय साह के पुत्र जय प्रकाश कुमार के रूप में हुई है। हालांकि इस मामले में अब तक किसी भी पक्ष के द्वारा थाने में आवेदन नही दिया गया है।