समस्तीपुर में हथियार के साथ भोजपुरी गानों पर थिरकते युवक का वीडियो वायरल, SP ने कहा- होगी कार्रवाई
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर में हथियार के साथ तस्वीर खींचाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करना फैशन बन गया है। हालांकि वायरल हो रही तस्वीर या वीडियो मिलने पर समस्तीपुर पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई भी की जा रही है लेकिन हथियार की नुमाइश करते फोटो और वीडियो वायरल करने से लोग बाज नहीं आ रहे हैं।
समस्तीपुर में हथियार के साथ भोजपुरी गानों पर थिरकते युवक का वीडियो वायरल, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रहमतपुर का है मामला।#Samastipur #Viral @bihar_police @Samastipur_Pol pic.twitter.com/u56DCIAfGq
— Samastipur Town (@samastipurtown) June 27, 2023
ताजा मामला अब मुफस्सिल थाना क्षेत्र का है जहां हथियार के साथ एक युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा रहा है कि आधा दर्जन से अधिक युवाओं के साथ उक्त युवक हथियार लहराते हुए भोजपुरी गानों पर डांस कर रहा है। वहीं एक तस्वीर भी है जिसमें उक्त युवक हाथ में देशी कट्टा लिये हुए है। वह तस्वीर ठंड के मौसम की बताई जा रही है, क्योंकि युवक ने जैकेट पहन रखा है।
पुलिस कप्तान विनय तिवारी द्वारा बार-बार कहा गया है कि यदि कोई व्यक्ति के द्वारा हथियार लहराते हुए भय दिखाकर डर का माहौल पैदा किया जा रहा हो तो उसपर अवश्य कारवाई की जाएगी। लेकिन यह सिलसिला लगातार जारी है।
वीडियो में दिख रहा युवक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रहमतपुर वार्ड संख्या-2 निवासी मो. साहेब जान का पुत्र मो. शमशेर बताया जा रहा है। हालांकि वायरल हो रहे इस वीडियो की पुष्टि समस्तीपुर टाउन मीडिया नहीं करती है। वहीं इस मामले पर एसपी विनय तिवारी ने बताया है कि वायरल हो रहे वीडियो की जानकारी उन्हें मीडिया के माध्यम से मिली है, युवक पर कार्रवाई करने को लेकर मुफस्सिल थाने को कहा गया है।