क्राइम मीटिंग में SP ने अपराध पर नियंत्रण और लंबित मामलों के निष्पादन का दिया आदेश, कहा- पीपुल्स फ्रेंडली बनें…
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- रविवार को समाहरणालय स्थित सभागार में एसपी विनय तिवारी ने जिले के सभी थानाें के अधिकारियों, इंस्पेक्टरों व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों के साथ क्राइम मिटिंग को लेकर बैठक की।
इस दौरान उन्होंने बारी-बारी से सभी थानों के थानाध्यक्ष से उनके क्षेत्र में होने वाले कांडों के बारे में चर्चा किया तथा अहम निर्देश दिए। क्राइम मीटिंग के दौरान सभी थानाध्यक्षों को संबोधित करते हुए एसपी ने कहा कि थाना पहुंचने वाले लोगों के साथ पुलिस शिष्ट व्यवहार करें ताकि हम पीपुल्स फ्रेंडली बन सके और लोग हम पर भरोसा रख सके, इससे पुलिस को भी कांडों के अनुसंधान में मदद मिल सकेगी।
वहीं एसपी ने अपराध पर नियंत्रण, लंबित मामलों में गिरफ्तारी, आसूचना संकलन कर शराब तस्करों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई, जनता से जुड़े मामलों को जल्द से जल्द निपटारा, सभी थाना अध्यक्ष/ओपी अध्यक्ष रात्रि गश्ती के दौरान बैंक एरिया में निगरानी रखने, लंबित कांड का तीब्र गति से निष्पादन करने, सोमवार को सभी पुलिस पदाधिकारी /कर्मी फील्ड में रहने, सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं अंचल पुलिस निरीक्षक सभी दिन अलग-अलग थाने पर जाकर कांडो की समीक्षा करने को लेकर उन्होंने सख्ती से पालन करने को कहा।
समस्तीपुर SP @vinayomtiwari की अध्यक्षता में मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन समस्तीपुर समाहरणालय सभागार में किया गया। जिसमें सभी SDPO, सभी थानाध्यक्ष एवं सभी संबंधित पदाधिकारी शामिल हुए। समीक्षा के दौरान SP ने आवश्यक दिशा निर्देश दिया।@bihar_police @Samastipur_Pol pic.twitter.com/qC88INN8rb
— Samastipur Town (@samastipurtown) June 19, 2023