समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

SamastipurNEWS

तनिष्क समस्तीपुर में सादगी की साथ मनाया गया फादर्स-डे  

व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े 

समस्तीपुर :- शहर के मोहनपुर रोड स्थित ‘तनिष्क’ शो रूम पर ‘फादर्स-डे’ मनाया गया। इस अवसर पर शहर के कई गणमान्य लोग शामिल हुए और समारोह में शामिल लोगों ने अपने-अपने पिता के प्रति आभार प्रकट किया। कार्यक्रम की शुरुआत आगंंतुक अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया।

इस दौरान शोरूम के मैनेजर अनिरुद्ध कुमार ने कहा की मेरे जीवन में मेरे पिता ने किस तरह जीवन को इस लायक बनाया की मैं आज इस मुकाम पर हुं। उन्होंने कहा कि हर एक पिता चाहता है की उसके बच्चे इस दुनिया में एक मुकाम हासिल करे और उनका नाम रौशन करें। साथ ही उन्होंने कहा उनके जीवन में सारी खुशियां उनके पिता के कारण हैं।

IMG 20230416 WA0006 01

इस दौरान शोरूम के मैनेजर अनिरुद्ध कुमार ने गोल्ड एक्सचेंज पॉलिसी के बारे में बताया और कहा की तनिष्क ने हमेशा से ही अपने हर काम में ग्राहकों को अत्यधिक महत्व दिया है। तनिष्क की गोल्ड एक्सचेंज पॉलिसी एक ऐसी पहल हैं, जो ग्राहकों को सर्वोत्तम मूल्य गुणवत्तापूर्ण कारीगरी और एक पारदर्शी एक्सचेंज प्रक्रिया प्रदान करने के लिए तनिष्क ब्रांड की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। तनिष्क में अभी जो गोल्ड एक्सचेंज पॉलिसी चल रहा है उसमे २० कैरेट तक के सोने के एक्सचेंज में कोई कटौती नहीं की जाती है।

इस अवसर में शोरूम के मैनेजर अनिरुद्ध कुमार ने कहा की पिता ही है जो अपने बच्चों की खुशी के लिए खुद को न्यौछावर कर देता है। साथ ही अनिरुद्ध कुमार ने ये भी कहा की बच्चों के लिए पिता छायादार वृक्ष होता है। उन्होंने भगवान राम, भीष्म, श्रवण कुमार और अन्य के पौराणिक चरित्रों के बारे में भी बताया और कहा की हमें भगवान राम, भीष्म, श्रवण कुमार से सीखना चाहिए जिन्होंने अपने पिता के लिए कितने दुःख झेले और समाज में एक मिसाल कायम किया।’ इस दौरान कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उन्होंने सभी को धन्यवाद दिया।

ProductMarketingAdMaker 14102019 082310

20201015 075150