बकरीद को लेकर समस्तीपुर पुलिस अलर्ट मोड में; निकाला गया फ्लैग मार्च, शांतिपूर्ण वातावरण में पर्व मनाने का संदेश
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- आगामी बकरीद पर्व को लेकर समस्तीपुर जिले में सदर SDO, सदर SDPO समेत कई थानों की पुलिस के द्वारा समाहरणालय परिसर से फ्लैग मार्च निकाला गया। बकरीद के पर्व को लेकर पुलिस अलर्ट है और सुरक्षा के सभी पुख्ता इंतजाम कर लिए गए हैं। फ्लैग मार्च में शामिल पुलिस अधिकारियों ने चौक-चौराहों के अलावे शहर से सटे ग्रामीण इलाको में लोगों को शांतिपूर्ण एवं आपसी भाईचारे के साथ मिलजुल कर त्योहार मनाने की अपील की है।
बकरीद के मद्देनजर शांतिपूर्ण वातावरण में त्योहार मनाने को लेकर समस्तीपुर जिले के शहरी क्षेत्र में SDM, DYSP, CI, CO के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया… @bihar_police@Samastipur_Pol pic.twitter.com/MWOvOI6PT9
— Samastipur Town (@samastipurtown) June 28, 2023
SDPO संजय पांडेय ने बताया कि लोगों को आपसी भाईचारे के साथ त्योहार मनाने की अपील की गई। शांति व्यवस्था में खलल डालने वालों को पुलिस चिन्हित कर कार्रवाई करेगी। उन्होंने बताया कि बकरीद को देखते हुए सोशल मीडिया यथा फेसबुक, ट्विटर, व्हाट्सएप ग्रुप आदि पर विशेष ध्यान पुलिस रख रही है। ताकि अफवाह फैलाने, माहौल बिगाड़ने वालों को चिन्हित कर कार्रवाई की जा सके।
बता दें कि बुधवार को समस्तीपुर जिला मुख्यालय से मुफस्सिल थाना क्षेत्र, मथुरापुर ओपी क्षेत्र, मुसरीघरारी थाना क्षेत्र इत्यादि क्षेत्र से फ्लैग मार्च गुजरी है। इस दौरान पुलिस जगह-जगह पर रुक-रुक कर बकरीद का त्योहार शांति पूर्वक व भाईचारे के साथ मनाने का अपील कर रहे हैं।
वीडियो…