IIT और मेडिकल की तैयारी कराने वाली संस्था ‘एडुकेटर्स’ के 5वें स्थापना दिवस पर निःशुल्क नामांकन की घोषणा
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- शहर के काशीपुर स्थित आईआईटी और मेडिकल की तैयारी कराने वाली संस्था एडुकेटर्स ने अपना पांचवां स्थापना दिया मनाया। इस मौके पर संस्थान के निदेशक शैलेंद्र कुमार ने बताया कि 17 जून 2019 को हमने इस संस्थान की शुरुआत की थी, समस्तीपुर के अभिभावकों के विश्वास का परिणाम है कि हम अपने स्थापना वर्ष से अब तक एडुकेटर्स के मार्गदर्शन में आईआईटी में 6, एनआईटी में 14 और मेडिकल कॉलेज 10 बच्चे सेलेक्ट हुए हैं।
इस अवसर पर इस वर्ष मेडिकल में सफल पवन कुमार, कार्तिक और जागृति जिसे क्रमशः 635, 619 तथा 600 अंक प्राप्त हुए और जेईई मेंस सर्वाधिक 99.76 परसेंटाइल लाने वाले राहुल को संस्थान के तरफ से सम्मानित किया गया। इस मौके पर संस्थान के फाउंडर डायरेक्टर प्रवीण झा ने बताया कि स्थापना दिवस से 25 जून तक यदि कोई विद्यार्थी नामांकन लेते हैं तो उनका नामांकन शुल्क माफ रहेगा।
इस मौके पर स्टूडेंट्स का कैरियर काउंसलिंग भी एडुकेटर्स पूर्ववर्ती छात्र आदर्श जो संप्रति एम्स देवघर में एमबीबीएस द्वितीय वर्ष में है और गौतम कुमार जो एनआईटी पटना में फाइनल ईयर का छात्र है के द्वारा किया गया। संस्थान के शिक्षक ई. प्रकाश वर्मा, आदित्य कुमार झा, डॉ प्रदीप प्रांजल, शंभूनाथ सिंह, रौशन कुमार, वैभव मिश्रा, सुनील कुमार, शंकर मिश्रा, कुंजबिहारी झा, अंकित कुमार, कोमल कुमारी तथा निकिता कुमारी उपस्थित थे।