दलसिंहसराय और नाजिरगंज स्टेशन के बीच गरीब रथ एक्सप्रेस में लगी आग, यात्रियों में मची अफरा-तफरी
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- पूर्व मध्य रेलवे के समस्तीपुर-बरौनी रेलखंड पर दलसिंहसराय-नाजिरगंज स्टेशन के बीच आनंद विहार से जयनगर आ रही 12436 गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन की G-3 बोगी में अचानक बुधवार दोपहर आग लग गई। जिससे ट्रेन में अफरा-तफरी मच गई।
हालांकि चालक ने सूझबूझ का परिचय देकर ट्रेन रोक दी। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोगों ने ट्रेन की बोगी पर पानी की बौछार कर आग को काबू में किया। इस दौरान दलसिंहसराय आदि स्टेशन से रेलवे कर्मी भी मौके पर पहुंचे और जल रही बोगी को काटकर अलग किया।
इधर घटना की सूचना पर समस्तीपुर के DRM आलोक अग्रवाल भी दल-बल के साथ मौके पर पहुंच गए हैं। इस घटना के कारण ट्रेन की बोगी में सफर कर रहे लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई। सफर कर रहे लोग ट्रेन की बोगी से अपना सामान लेकर नीचे उतर गए।