समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

SamastipurNEWS

शराब कारोबारी प्रभात चौधरी समेत 3 अपराधी हथियार और जिंदा कारतूस के साथ चढ़े समस्तीपुर पुलिस के हत्थे

IMG 20221030 WA0004

व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े 

समस्तीपुर :- एसटीएफ की टीम ने कल्याणपुर थाना क्षेत्र में छापेमारी कर जिले के वांटेड अपराधी प्रभात चौधरी समेत 3 बदमाशों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बदमाशों में प्रभात के गिरोह के ही रवि चौधरी और अमरजीत कुमार दास शामिल हैं। इन बदमाशों के पास से दो पिस्टल के अलावा भारी मात्रा में गोली और 13 मोबाइल बरामद हुए हैं। इसके साथ ही एक स्कॉर्पियो व कार भी बरामद की गई है।

बरामद किए गए सभी मोबाइलों में फर्जी सिम लगा हुआ है, जिसका उपयोग अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने में के साथ ही इस सीन से शराब डीलिंग को लेकर हरियाणा में कारोबारी से बातचीत करते थे।

IMG 20230518 WA0062

कल्याणपुर थाने पर आयोजित संवाददाता सम्मेलन के दौरान एसपी विनय तिवारी ने बताया कि पिछले दिनों 12 व 22 अप्रैल को कल्याणपुर थाना क्षेत्र के बड़ेठा व जटमल पुर गांव में शराब माफियाओं के बीच फायरिंग की घटना सामने आई थी। इस घटना के दौरान कम से कम 30 राउंड गोली चलने की बात सामने आई थी। हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ था।

Sanjivani Hospital New Flex 2023 Bittu G

एसपी ने बताया कि जांच के दौरान यह बात सामने आई कि टॉप-10 अपराधियों की सूची में शामिल प्रभात चौधरी जो पिछले 1 वर्ष पूर्व जेल से छूट कर बाहर आया है वह शराब के कारोबार में संलिप्त था और इलाके में बड़े पैमाने पर शराब की डीलिंग करता था। शराब को लेकर उसके गिरोह के सदस्य जीतू राणा के बीच अदावत हो गई थी और दोनों में तनातनी चल रही थी, इसी को लेकर यह फायरिंग की घटना सामने आई थी।

Samastipur Town Page Design 01

एसपी ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि प्रभात चौधरी का ट्रक शराब लेकर कल्याणपुर क्षेत्र पहुंच रहा है। ट्रक को पास कराने के लिए खुद प्रभात चौधरी रवि और अमरजीत इलाके से जा रहे थे। इसी दौरान पुलिस की टीम ने छापेमारी कर तीनों को गिरफ्तार किया। इनके पास से दो पिस्तौल के अलावा भारी मात्रा में गोली, एक स्कॉर्पियो और एक कार बरामद की गई। 13 मोबाइल भी बरामद की गई है।

IMG 20230324 WA0187 01

एसपी ने बताया कि इन अपराधियों के पास से बरामद की गई 13 मोबाइलों में फर्जी नामों का सिम लगा हुआ है। उन्होंने बताया कि जांच में यह बात भी सामने आई है कि इन लोगों को कल्याणपुर थाना क्षेत्र के ही एक मोबाइल दुकानदार द्वारा फर्जी सिम उपलब्ध कराया जाता था। जिससे यह लोग आपराधिक घटनाओं को अंजाम देते थे और शराब डीलिंग में इसका उपयोग करते थे।

वीडियो… 

IMG 20230513 WA0020

IMG 20230428 WA0067 01 01

IMG 20230416 WA0006 01

Post 193 scaled

20201015 075150