विभूतिपुर में पुरानी रंजिश को लेकर हमलावरों ने मारपीट कर 8 लोगों को किया जख्मी, बीते रविवार रात की है घटना
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/विभूतिपुर : समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रूपौली खुर्द वार्ड संख्या-2 में रविवार की देर रात मारपीट की घटना में आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। सभी जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के पीछे पुरानी रंजिश और जमीनी विवाद बताया जा रहा है।
घटना के संबंध में पीड़ित जख्मी का बताना है कि रविवार की रात सभी लोग खाना खाकर पोल्ट्री फार्म के सामने सोए हुए थे। इसी बीच गांव के कुछ लोगों ने जान मारने की नीयत से धारदार हथियार और लाठी डंडे से हमला कर दिया। अचानक हुए हमला से अफरा-तफरी का माहौल हो गया।
हमलावरों ने धारदार हथियार से हमला कर सोए हुए 8 लोग को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। मारपीट की घटना के बाद सभी को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है। इधर घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है।