बीमार पिता ने अपने विकलांग बेटे के इलाज के लिए समस्तीपुर के अधिकारियों से लगाई मदद की गुहार
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर जिले के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र अंतर्गत बथुआ बुजुर्ग गांव के रहने वाले मनोज साह ने जिलाधिकारी व सिविल सर्जन को आवेदन देकर उनके 15 वर्षीय विकलांग पुत्र के इलाज के लिए सरकारी सहायता व मांगी है। मनोज साह ने बताया कि वह खुद टीवी रोग से ग्रसित है और उनका लड़का भी विकलांग तथा बीमार है, जिसका इलाज कराना उनसे संभव नहीं है।
परिवार की आर्थिक स्थिति भी लोग खराब है। उनकी पांच पुत्री है जो शादी करने लायक है, लेकिन पैसे के आभाव के कारण शादी नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने जिलाधिकारी से सरकारी फंड से मदद की गुहार लगायी है।