समस्तीपुर: विदाई के बाद ससुराल जा रही दुल्हन गाड़ी से उतरकर चिल्लाते हुए कहा- मुझे किडनैप किया गया, इसके बाद बीच रास्ते से ही मायके लौटी…
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां शादी के बाद रिती रिवाज के साथ दुल्हन को विदा किया गया। लेकिन मायके से महज तीन किलोमीटर की दूरी पर ही दुल्हन ने ससुराल जाने से मना कर दिया। पूरा मामला समस्तीपुर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत बेझाडीह लगुनियां गांव का हैं।
बताया जाता है कि समस्तीपुर जिले के अंगारघाट थाना क्षेत्र से शुक्रवार को बारात बेझाडीह लगुनियां गांव आई थी। बड़े धूमधाम से रात में विवाह संपन्न हुआ। इसके बाद शनिवार की सुबह लड़की की विदाई हुई। लेकिन 3 किलोमीटर की दूरी पर एक हंगामा खड़ा हो गया। जहां लड़की खुद के अपरहण करने का हल्ला करने लगी।
तभी वहां स्थानीय लोगों ने गाड़ी को घेर लिया। लड़की का बताना है कि उसके छोटे भाई की अचानक तबीयत खराब हो गई थी। दुल्हन ने गाड़ी रोकने की बात कही और दूल्हे से फोन पर परिजनों से बात कराने की बात कही। लेकिन दूल्हा मोबाइल देने और उसके परिजनों से बात करने से इंकार कर दिया। इसके बाद दुल्हन गाड़ी रूकवाई और सड़क पर उतरकर बिशनपुर-रोसड़ा मार्ग पर हनुमान मंदिर के पास अपहरण का हल्ला करने लगी। इसे देखकर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई।
जब लोग पहुंचे तो उन्हें पूरा मामला समझ आया। काफी समझाने के बाद भी दुल्हन ससुराल जाने से इंकार कर दिया। तब इसकी सूचना दुल्हन के परिवार वालों को दी गई। मौके पर पहुंचे परिवार वालों के समझाने के बावजूद भी लड़की ससुराल नहीं गई और वह मायके वापस लौट गई।