अतीक अहमद पर समस्तीपुर में बोले सम्राट चौधरी; बिहार सरकार पुलिस के हाथों में चूड़ियां न पहनाएं, उसे फ्री-हैंड कर दे
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- शनिवार की देर रात उत्तर प्रदेश के माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मीडिया कवरेज के सामने जिस तरह से शूटर मीडियाकर्मी बनकर पहुंचे और पुलिस के सामने मेडिकल कराने पहुंचे अतीक अहमद की फिल्मी स्टाइल में हत्या कर दी गई। जिसके बाद से योगी सरकार पर विपक्षी दल सवाल उठा रहे हैं और बीजेपी को घेरने की कोशिश कर रहे हैं। इसी बीच यूपी में हुए इस हत्या के बाद पड़ोसी राज्य बिहार में भी सियासी हलचलें तेज हो गई है।
बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सम्राट चौधरी ने दी प्रतिक्रिया :
वहीं, जदयू और राजद के तमाम आरोपों के बाद बिहार के बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। सम्राट चौधरी ने अतीक अहमद के हत्या मामले पर कहा कि बिहार पुलिस को चूड़ी पहनाने का काम नहीं करना चाहिए। बिहार में कानून का राज स्थापित करने की जरूरत है और पुलिस को फ्री-हैंड कर देना चाहिए।
बता दें कि रविवार को रोसड़ा के बटहा स्तित सुंदर देवी सरस्वती विद्या मंदिर सैनिक स्कूल के संस्थापक के प्रतिमा का अनावरण में शामिल होने के लिए सम्राट चौधरी पहुंचे थे। इससे पहले जगह-जगह भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया।