समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

‘UP से बेहतर है बिहार में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति’, अतीक हत्याकांड पर बोले मांझी

हम पार्टी के संरक्षक और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने उत्तर प्रदेश में पुलिस हिरासत के दौरान हुई हत्या पर कहा है कि उत्तर प्रदेश के मुकाबले बिहार में कानून और व्यवस्था बेहतर है. पटना के होटल पनाश में हम की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि जो कुछ हुआ, वह प्लानिंग थी. आप देखिए ये लोग कहते हैं कि बिहार में जंगल राज है. अब देखिए उत्तर प्रदेश में पुलिस के सामने हत्या हो रही है, कैसा राज है. आप ही बताएं कि पत्रकार के भेष में हत्या कर रहे हैं और प्रशासन क्या कर रहा है. यह सोचा समझा प्लान है.

गरीबों के घर फ्री बिजली

इस बैठक में कई राज्यों के नेता शिरकत कर रहे है. बैठक में हम पार्टी के संरक्षक जीतनराम मांझी, राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार सुमन, प्रदेश महासचिव राजेश पांडेय और हम प्रवक्ता विजय यादव सहित कई नेता मौजूद हैं. बैठक में पार्टी कई अहम फैसला भी करेगी. इस दौरान जीतनराम मांझी ने कहा पार्टी समान स्कूलिंग और गरीबों के घर फ्री बिजली सहित कई मुद्दे पर चर्चा कर रही है.

IMG 20220723 WA0098

उस मुलाकात का एजेंडा सबको पता है

अमित शाह से मुलाकात पर जीतनराम माझी ने कहा कि देखिये हमने पहले ही बता दिया है कि अमित शाह जी से क्यों मिले थे. उस मुलाकात का एजेंडा सबको पता है. जब उनसे पूछा गया कि क्या सच में एनडीए में जाने की योजना है? इस सवाल उन्होंने कहा कि ऐसा सवाल मत कीजिए. हमने साफ कर दिया है कि हम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ हैं और मरते दम तक रहेंगे. उन्होंने कहा कि इधर-उधर की बात नहीं करना है.

new file page 0001 1

देश भर में विपक्ष एकजुट है

उन्होंने कहा कि भाजपा के साथ जाने का सवाल ही नहीं है. मैं फिर स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि मरते दम तक मैं नीतीश कुमार जी के साथ रहूंगा. नीतीश जी के नेतृत्व में चलना है. इससे ज्यादा क्या कहेंगे देखते नहीं हैं कि केंद्र की सरकार क्या कर रही है. कैसे युवाओं को ठगा जा रहा है. देश भर में विपक्ष एकजुट है और मोदी सरकार को गद्दी से उतारना है.

Samastipur Town Page Design 01

IMG 20230324 WA0187 01IMG 20230314 WA0036 0120x10 Hoarding 11.02.2023 01 scaledIMG 20230109 WA0007IMG 20221203 WA0074 01Post 193 scaled