समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

SamastipurNEWS

समस्तीपुर में शब-ए-बारात की अफजल रात पर हुई विशेष नमाज; किस्मत, रोजी और अमन चैन की मांगी गयी दुआ

IMG 20221030 WA0004

व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े 

समस्तीपुर :- शब ए बरात मंगलवार को लोगों ने धूमधाम से मनायी औार इबादत की. समस्तीपुर शहर एवं आसपास के तमाम मुस्लिम बहुल इलाकों में कब्रिस्तानों व मस्जिदों को भव्य रूप से सजाया गया था. शब-ए-बारात को लेकर शहर पूरी रात जगता रहा, मस्जिदें रौशन रहीं और कब्रिस्तान रहे गुलजार. लोग घरों एवं मस्जिदों में पाक कुरान शरीफ के आयतों की तिलावत करते रहे और घूम घूम कर कब्रिस्तानों एवं पीर फकीरों की मजारों पर जाकर अगरबत्तियां जलाकर फातेहा पढ़ा जाता रहा.

बड़ों के साथ ही बच्चे भी सर पे टोपियां लगाए बुजुर्गों की मजारों पर दुआ मांगने गए. लोगो ने विशेष नमाजें अदा की . बच्चों में इस त्योहार को लेकर खासा उत्साह था. ऐसा माना जाता है की अल्लाह इस रात को फरियाद करने वालो के सारे गुनाह माफ कर देता है. रात के अंतिम समय में लोगों ने सेहरी खाकर बुधवार को रखे जाने वाले रोजे की नीयत की.

holi page 0001 1

शव ए बारात की रात को शव ए कद्र की रात भी कहा जाता है. इसकी शाम मगरीब की नमाज के बाद शब-ए-बारात की विशेष नमाज भी तमाम मुस्लिम इलाकों की विभिन्न मस्जिदों में अदा की गई. इसमें बुरी आफतों से दूरी रहे एवं जीवन में तरक्की बनी रहे ऐसी दुआ की गई. इससे पहले पूरा दिन शव ए बारात को लेकर खुदा की इबादत में ही गुजरा. दुसरे दिन मुस्लिम समुदाय के कई लोग एक दिन का विशेष रोजा रखा.

1 840x760 1

IMG 20230109 WA0007

IMG 20221203 WA0074 01

20x10 Hoarding 11.02.2023 01 scaled

IMG 20230301 WA0084 01

Post 193 scaled

20201015 075150