समस्तीपुर में शब-ए-बारात की अफजल रात पर हुई विशेष नमाज; किस्मत, रोजी और अमन चैन की मांगी गयी दुआ
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- शब ए बरात मंगलवार को लोगों ने धूमधाम से मनायी औार इबादत की. समस्तीपुर शहर एवं आसपास के तमाम मुस्लिम बहुल इलाकों में कब्रिस्तानों व मस्जिदों को भव्य रूप से सजाया गया था. शब-ए-बारात को लेकर शहर पूरी रात जगता रहा, मस्जिदें रौशन रहीं और कब्रिस्तान रहे गुलजार. लोग घरों एवं मस्जिदों में पाक कुरान शरीफ के आयतों की तिलावत करते रहे और घूम घूम कर कब्रिस्तानों एवं पीर फकीरों की मजारों पर जाकर अगरबत्तियां जलाकर फातेहा पढ़ा जाता रहा.
बड़ों के साथ ही बच्चे भी सर पे टोपियां लगाए बुजुर्गों की मजारों पर दुआ मांगने गए. लोगो ने विशेष नमाजें अदा की . बच्चों में इस त्योहार को लेकर खासा उत्साह था. ऐसा माना जाता है की अल्लाह इस रात को फरियाद करने वालो के सारे गुनाह माफ कर देता है. रात के अंतिम समय में लोगों ने सेहरी खाकर बुधवार को रखे जाने वाले रोजे की नीयत की.
शव ए बारात की रात को शव ए कद्र की रात भी कहा जाता है. इसकी शाम मगरीब की नमाज के बाद शब-ए-बारात की विशेष नमाज भी तमाम मुस्लिम इलाकों की विभिन्न मस्जिदों में अदा की गई. इसमें बुरी आफतों से दूरी रहे एवं जीवन में तरक्की बनी रहे ऐसी दुआ की गई. इससे पहले पूरा दिन शव ए बारात को लेकर खुदा की इबादत में ही गुजरा. दुसरे दिन मुस्लिम समुदाय के कई लोग एक दिन का विशेष रोजा रखा.