समस्तीपुर: चलती ट्रेन में चोरी और लूटपाट करने वाले गिरोह का 9 लुटेरा गिरफ्तार; कई लेडीज पर्स, मंगलसूत्र, ATM समेत अन्य सामान बरामद
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर : अगर आप होली के बाद वापस अपने काम पर लौटने के लिए ट्रेन का सफर करने वाले है, तो हो जाइए सावधान, क्योंकि ट्रेनों में आपको अपना शिकार बनाने की योजना बना रखा है ट्रेन में चोरी और लूटपाट करने वाले कई गिरोह। जी हां! समस्तीपुर रेल पुलिस ने ऐसे ही एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जो पैसेंजर के तौर पर जेनेरल टिकट लेकर ट्रेन में चढ़ते है और भीड़ और रात में यात्रियों को नींद में होने का फायदा उठाकर उनका कीमती सामान उठाकर चंपत हो जाते है और जैसे ही ट्रेन की रफ्तार धीमी होती है ये उतर जाते है।
इस दौरान यदि किसी यात्री को चोरी की भनक लग जाती है तो इस गिरोह के सदस्य उनपर हमला भी करने से बाज नही आते है। समस्तीपुर और मुजफ्फरपुर रेल पुलिस ने होली पर्व को लेकर ट्रेनों में तलाशी अभियान चला रही थी तो इसी दरम्यान एक बदमाश पकड़ा गया। जिसकी निशानदेही पर जब छापेमारी की गई तो गिरोह के 9 सदस्यों को अलग अलग जगहों से गिरफ्तार किया गया है।
इनके पास से कई लेडीज़ पर्स, मंगलसूत्र, एटीएम, समेत कई समान बरामद किया गया है। मुजफ्फरपुर रेल डीएसपी अतनु दत्ता ने समस्तीपुर रेल थाना पर मामले का खुलासा करते हुए बताया कि गिरफ्तार सभी बदमाश समस्तीपुर, दरभंगा और मधुबनी के रहने वाले है और ये लोग मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर-जयनगर, बरौनी, जसीडीह रुट पर चलने वाले ट्रेन में यात्रियों को अपना शिकार बनाते है। उनका समान उड़ाने के बाद उसे बेचकर आपस मे पैसे बांट लेते है।
गिरफ्तार बदमाशो ने खुद भी स्वीकार किया है कि वो चलती ट्रेन में किस तरह घटना को अंजाम देते है। इनमें से अधिकतर के पहले से भी आपराधिक इतिहास रहे है। रेल पुलिस इन बदमाशो से मिली जानकारी के आधार पर अब ट्रेन में हुई कई वारदातों की पड़ताल और पीड़ित यात्रियों को उनके चोरी के समान मुहैया कराने की कोशिश में जुटी हुई है।