समस्तीपुर में राजपूत करणी सेना के संस्थापक को दी गई भावपूर्ण श्रद्धांजलि
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- राजपूत करणी सेना समस्तीपुर के जिलाध्यक्ष अविनाश सिंह चंदेल की अध्यक्षता में 25 मार्च को श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर राजपूत करणी सेना के संस्थापक लोकेंद्र सिंह कालवी को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। शहर के हिमगिरी विवाह भवन में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष अविनाश सिंह चंदेल ने कहा कि दिवंगत लोकेंद्र सिंह कालवी एक अभिभावक के रूप में समाज के लिए हमेशा विकासात्मक संगठित सोच के साथ खड़े रहे। वे समाज हित में अपने किए गए कार्यों लेकर सदैव याद किए जाते रहेंगे।
मौके पर ठाकुर संग्राम सिंह, मुकेश सागर, प्रभात सिंह, आशुतोष सिंह, मनीष सिंह, यशवंत सिंह, अनुरूद्ध सिंह, प्रवीण सिंह, गौरव सिंह, राणा सिंह, देवानन्द सिंह, दिपक सिंह संजीव सिंह समेत अन्य उपस्थित थे।