कैटरिंग इंचार्ज की ह’त्या मामले में दिल्ली पुलिस ने समस्तीपुर से 2 आरोपी को किया गिरफ्तार
दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 12 में के जापानी पार्क में शादी समारोह के दौरान खाना खाने के लिए खाली प्लेट देने से इन्कार करने पर डीजे का काम करने वाले युवकों ने कैटरिंग इंचार्ज संदीप ठाकुर की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। इस मामले में दिल्ली पुलिस ने आज रविवार को समस्तीपुर जिले के मोरवा से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान अमन कुमार एवं अंशुल वर्मा के रूप में की गयी है। स्थानीय पुलिस इस कार्रवाई को लेकर फिलहाल कुछ भी बताने से परहेज कर रही है।
जानकारी के अनुसार, शादी समारोह के दौरान संदीप कैटरिंग का काम संभाल रहा था। इस दौरान डीजे का काम करने वाले युवकों का खाली प्लेट मांगने को लेकर संदीप से झगड़ा हो गया। झगड़े के दौरान चार आरोपितों ने संदीप की प्लास्टिक की क्रेट से पीट-पीटकर हत्या कर दी।
पुलिस के अनुसार संदीप सांवरिया टेंट हाउस में कैटरिंग इंचार्ज का काम करता था। बुधवार रात करीब 12.45 बजे डीजे बजा रहे कुछ युवक स्टाल पर खाना-खाने के लिए खाली प्लेट लेने के लिए पहुंचे थे। लेकिन उस वक्त शादी समारोह में शामिल मेहमान खाना खा रहे थे। इसी दौरान विवाद होने पर संदीप की बुरी तरीके से पिटाई की गई। जिसके बाद संदीप के साथी उसे अंबेडकर अस्पताल लेकर गए जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने मामले में दो आरोपितों को बिहार के समस्तीपुर जिले के मोरवा से हिरासत में लिया है। बताया गया कि घटना को अंजाम देने के बाद दोनो आरोपी बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन पकड़कर समस्तीपुर जिले में अपने रिस्तेदार के घर आ गए थे। पुलिस ने यह कार्रवाई सीसीटीवी फुटेज के आधार पर की है।




