समस्तीपुर शहर के आदर्शनगर मुहल्ला में प्रेस लिखे कार और पिकअप से भारी मात्रा में शराब बरामद, महिला समेत दो गिरफ्तार
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- मुफ्फसिल थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार की रात्रि थाना क्षेत्र के आदर्शनगर मोहल्ला में छापेमारी कर भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया है। पुलिस के द्वारा की गई छापेमारी में एक प्रेस लिखे कार और एक पिकअप पर लदे शराब को वाहन सहित जब्त किया गया है।
मौके से पुलिस ने दो शराब कारोबारियों को भी गिरफ्तार किया है, जिसमें एक महिला भी है। पुलिस के द्वारा जब्त शराब की मात्रा कुल 104 कार्टन बतायी गई है।
इस बाबत मुफ्फसिल थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार मिश्रा ने बताया कि उन्हें एक गुप्त सूचना मिली थी कि आदर्शनगर मोहल्ले के आसपास शराब कारोबार होने की गुप्त सूचना मिली थी। जिसके आधार पर स्थल को चिन्हित करते हुए पुलिस बल की एक टीम का गठन कर छापेमारी का निर्देश दिया गया था। पुलिस टीम के द्वारा मौके पर पहुंचकर एक घर में छापेमारी की और वहीं पर खड़ी एक कार और पिकअप पर भारी मात्रा में लदा हुआ विदेशी शराब बरामद किया गया।