समस्तीपुर जिले में बीते एक सप्ताह के दौरान ही दो-दो डबल मर्डर समेत 5 हत्या
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर जिले में बीते एक सप्ताह के दौरान ही दो-दो डबल मर्डर समेत 5 हत्या, आधा दर्जन को गोली मारकर किया जख्मी।
आंकड़ा :
20 फरवरी : विभूतिपुर के मडडिहा गांव में बाइक सवार बदमाशों ने सिंघिया बुजुर्ग दक्षिण पंचायत के पूर्व मुखिया सुरेंद्र प्रसाद सिंह व उनके सहयोगी सत्यनारायण महतो की गोली मार कर हत्या कर दी। इस मामले में अबतक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।
26 फरवरी : मोरवा रायटोल में आधा घंटे के अंदर दो युवकाें की गाेली मारकर हत्या, दोनों हत्या एक-दूसरे से जुड़े होने की संभावना
27 फरवरी : पटोरी थाना क्षेत्र के चंदन चौक के समीप चाइल्ड केयर संचालक की गोली मारकर हत्या, अहले सुबह अपराधियों ने मारी गोली।
गोलीबारी की वारदात :
दलसिंहसराय में गांजा तस्कर को गोलीमार किया जख्मी, विद्यापतिनगर में दो शख्स को गोलीमार किया जख्मी, वैनी ओपी क्षेत्र में ऑटो चालक को गोली मारकर किया जख्मी