समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

समस्तीपुर मंडल के इस रेलवे स्टेशन का बदलेगा लुक, चार मंजिला होगा मुख्य भवन

IMG 20221030 WA0004

व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े 

समस्तीपुर मंडल का ऐतिहासिक बापूधाम मोतिहारी स्टेशन का लुक आनेवाले दिनों में काफी बदल जाएगा। रेल मंत्रालय ने बापूधाम स्टेशन की 14 एकड़ भूमि को सौंदर्यीकरण का जिम्मा रेल भूमि विकास प्राधिकरण को दिया है। प्राधिकरण ने बापूधाम स्टेशन को सुंदर व सुविधा संपन्न बनाने के लिए व्यापक कार्ययोजना तैयार कर ली है। इस योजना के तहत स्टेशन का मुख्य भवन चार मंजिला होगा।

चार मंजिला भवन पर यात्रियों की जरूरतों से संबंधित दुकानें भी होगी। नए भवन में फूड प्लाजा भी बनेगा, जहां लोग इंडियन और चायनीज व्यंजनों का स्वाद ले सकेंगे। साथ ही यात्रियों को आराम करने के लिए सुविधायुक्त रिटायरिग रूम भी होगा जिसमें पर्याप्त कमरे होंगे। वहीं वैक्वेट हॉल भी उपलब्ध होगा।

new file page 0001 1

चार मंजिला मुख्य भवन का निर्माण 7035 वर्ग मीटर में होगा। प्रत्येक प्लेटफार्म के लिए लिफ्ट, स्केलेटर और सीढि़यों का भी प्रावधान होगा। प्राधिकरण ने यात्रियों की हर आवश्यक सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए वर्क प्लान तैयार किया है। कार्य का डीपीआर तैयार किया जा रहा है। इसे पूरा करने के बाद निविदा की प्रक्रिया शुरू होगी। तत्पश्चात निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाएगा।

1 840x760 1

स्टेशन के पश्चिम भाग में प्लेटफार्म संख्या दो का भी विकास होगा। यह प्लेटफॉर्म दो मंजिला बनेगा। इसका आकार 1500 वर्ग मीटर होगा। स्टेशन के दोनों प्लेटफॉर्म पर लिफ्ट की सुविधा उपलब्ध रहेगी। साथ ही यात्रियों के आने-जाने के लिए स्केलेटर व सीढि़यों की भी व्यवस्था रहेगी। स्टेशन आने वाले यात्रियों को प्लेटफॉर्म पर बगैर शेड के नहीं रहना पड़ेगा। दोनों प्लेटफॉर्म के अधिकांश भागों में शेड रहेगा जिससे गर्मी या बरसात में परेशानियों से यात्री बचेंगे।

IMG 20230109 WA0007

लगेगा सोलर सिस्टम, बिजली पर नहीं रहेगी निर्भरता

बिजली नहीं रहने की स्थिति से निपटने के लिए रेलवे ने सोलर सिस्टम लगाने का निर्णय लिया है। सोलर सिस्टम यात्री शेड के ऊपर लगाया जाएगा। इसके माध्यम से स्टेशन परिसर जगमग रहेगा। स्टेशन के शेड के उपरी सतह पर सोलर प्लेटें लगाई जाएगी, ताकि स्टेशन की उर्जा जरूरतों का एक हिस्सा प्रदूषण रहित बिजली से पूरा किया जा सके।

IMG 20221203 WA0074 01

20x10 Hoarding 11.02.2023 01 scaled

IMG 20230217 WA0086

Post 193 scaled

20201015 075150