इंटर की तरह ही मैट्रिक के परीक्षार्थियों को जूता-मोजा में एंट्री नहीं मिलेगी: आज गणित व कल विज्ञान पेपर का होगा एग्जाम
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से आगामी 14-22 फरवरी तक मैट्रिक की परीक्षा ली जाएगी। इसको लेकर इंटर परीक्षा की तर्ज ओर ही परीक्षार्थियों को जूता-मोजा पहनकर परीक्षा हॉल में प्रवेश नहीं कर सकेंगे। हालांकि जिला में पहले दिन की परीक्षा को लेकर परीक्षार्थियों को दोनों पालियों में 10 मिनट पहले तक यानी पहली पाली में 9:20 वह दूसरी में 1:50 बजे तक एंट्री दी जाएगी।
बताया गया कि बुधवार से होने वाली सभी आगामी परीक्षाओं में परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र के अंदर आधे घंटे पहले ही एंट्री लेनी होगी। इसके बाद आने पर उन्हें परीक्षा देने की अनुमति नहीं दी जाएगी। यह समय की छूट सिर्फ पहले दिन के लिए ही दी गई है वहीं पहले दिन दोनों पारियों में मंगलवार को गणित की परीक्षा ली जाएगी। जबकि बुधवार को दोनों पारियों में विज्ञान की परीक्षा ली जाएगी।
समस्तीपुर के केंद्रों पर शामिल होंगी सबसे ज्यादा छात्रा परीक्षार्थी :
अनुमंडल केंद्र / परीक्षार्थी
समस्तीपुर 18 लड़का 18915
समस्तीपुर 16 लड़की 14798
रोसड़ा 08 लड़का 7066
रोसड़ा 10 लड़की 11481
दलसिंहसराय 04 लड़का 4152
दलसिंहसराय 06 लड़की 5886
पटोरी 03 लड़का 1586
पटोरी 05 लड़की 4487
बाइट :
मैट्रिक की परीक्षा 14-22 फरवरी तक हो गी। परीक्षार्थियों को पहले दिन 20 मिनट की छूट दी गई है। जबकि अन्य सभी दिनों परीक्षा केंद्र पर 30 मिनट पूर्व पहुंचने पर ही परीक्षा देने दिया जाएगा।
-मदन राय, डीईओ