कर्नल सीके नायडू क्रिकेट टूर्नामेंट में बिहार की ओर से खेलेगा समस्तीपुर का आलोक
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड द्वारा गुजरात के लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में शुरू हुए बिहार बनाम अरुणाचल प्रदेश कर्नल सीके नायडू अंडर-25 क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए जिले के लाल आलोक कुमार मंजय का चयन बिहार टीम में हुआ है। इस प्रतिष्ठित सीके नायडू क्रिकेट टूर्नामेंट में बिहार की टीम अपना सातवां मैच खेलने उतरेगी। इसमें समस्तीपुर जिला के आलोक कुमार का भी चयन हुआ है। उसके चयन से जिले के खेल जगत में खुशी की लहर दौड़ पड़ी।
आलोक मूल रूप से जिले के जितवारपुर मसलनचक मोहल्ला का रहने वाला है। आलोक ने जिला क्रिकेट लीग में घातक गेंदबाजी के साथ सलामी बल्लेबाज के रूप में हरफनमौला प्रदर्शन के बल पर कई अहम पारी के साथ दोहरे शतक भी लगाएं है। बेहतर प्रदर्शन के बदौलत उसका चयन गुजरात में 12 से 15 फरवरी को कर्नल सीके नायडू अंडर-25 के लिए बिहार टीम हुआ है। जो बतौर बल्लेबाज बिहार टीम से खेलेगा।
मध्यवर्गीय परिवार से हैं आलोक :
आलोक कुमार उर्फ मंजय मध्यमवर्गीय परिवार से ताल्लुख रखता हैं। उसके पिता गांव में ही रहकर खेती करते हैं। जबकि माता अब इस दुनिया में नहीं है। पिता कृष्णदेव राय बताते हैं कि उसे बचपन से ही क्रिकेटर बनने का शौक था। इसके लिए वह लगातार मेहनत कर रहा था। अपनी मेहनत के बूते ही मंजय बिहार टीम का हिस्सा बना है।