समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

SamastipurNEWS

समस्तीपुर में किडजी प्री स्कूल के द्वितीय शाखा का हुआ उद्घाटन, MLC ने दीप प्रज्वलित कर किया शुभारंभ

व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े 

समस्तीपुर :- शहर के कृष्णापुरी मोहल्ला काशीपुर में किडजी प्री स्कूल के द्वितीय शाखा का शुभारंभ विधान परिषद सदस्य तरुण कुमार के द्वारा किया गया। उन्होंने स्कूल के निदेशक मृणाल सिंह को शुभकामना देते हुए कहा कि किड्जी पूरे एशिया का सबसे बड़ा ब्रांड है। ऐसे में संस्थान का समस्तीपुर में दूसरा शाखा खुलना अभिभावक एवं बच्चों को शिक्षा जगत में सपनों को साकार करने में काफी मददगार साबित होगी।

IMG 20230125 WA0037

उद्घाटन समारोह के दौरान निदेशक मृणाल सिंह ने कहा कि स्कूल में बच्चों के बेहतर शिक्षा और उनमें व्यक्तित्व विकास के लिए काम किया जाएगा। कीडजी प्री स्कूल में छोटे-छोटे बच्चों के लिए स्मार्ट क्लास, स्पीक ओपन, डॉल हाउस, मोंटेसिरी टूल्स, जिम एरिया सहित बच्चों के खेलने के लिए खिलौने, झूले, साइकिलिंग सहित अन्य कई प्रकार की सुविधाएं हैं। स्कूल खोलने का मुख्य उद्देश्य यह है कि छोटे बच्चों को खेलने के साथ-साथ अच्छी शिक्षा मिले जिससे उसका भविष्य उज्ज्वल हो। स्कूल में बच्चों के लिए सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है।

मौके पर राम सुमिरन सिंह, डॉ. विनय, प्रो. एनएन पांडेय, प्रो. विरेन्द्र सिंह, सीबी सिंह, पंकज ज्योति, डॉ. संजीव कुमार, डॉ. चंद्रमणि, डॉ. सुशांत कुमार, डॉ. अमित गौरव, डॉ. आभाष, डॉ. ब्रजेश, धर्मांश रंजन, अनिरुद्ध प्रताप सिंह, गिरिश यादव समेत अन्य लोग भी उपस्थित रहे।

ProductMarketingAdMaker 14102019 082310

20201015 075150