24 जनवरी को मनाई जाएगी जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती, आदमकद प्रतिमा के पास लगाई जा रही है सीढ़ी
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- आगामी 24 जनवरी को बिहार के पूर्व सीएम जननायक स्व. कर्पूरी ठाकुर की जयंती राजकीय समारोह के रूप में मनाई जाएगी। इसकी पूर्व तैयारी को लेकर शनिवार को डीएम योगेन्द्र सिंह ने एसपी विनय तिवारी व अन्य अधिकारियों के साथ मिलकर कर्पूरीग्राम के विभिन्न स्थलों पर जाकर उसका जायजा लिया।
इस दौरान कर्पूरी ठाकुर की जयंती से संबंधित तैयारी को लेकर पदाधिकारियों को पूर्व में आवंटित कार्यों की समीक्षा की गई। इसमें कार्यक्रम स्थल पर बैरिकेडिंग, पंडाल, सौंदर्यीकरण, पर्याप्त मात्रा में लोगों के बैठने की जगह की व्यवस्था, माइक व साउंड, गाड़ियों के लिए पार्किंग की व्यवस्था, सह ट्रैफिक प्लान के संदर्भ में संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया।
साथ ही जननायक कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा को उत्तम क्वालिटी के रंग से रंग-रोगन कराने का निर्देश संबंधित अधिकारी को दिया गया। वहीं सदर अनुमंडल कार्यालय के सामने स्थित जननायक कर्पूरी ठाकुर की आदमकद प्रतिमा का भी रंग-रोगन किया जा रहा है वहीं आसपास सफाई भी जोरशोर से चल रही है। माल्यार्पण को लेकर प्रतिमा के पास स्टील की सीढ़ी भी बनाई जा रही है।